Site icon 4PILLAR

Raatan Kaaliyan: आयुष्मान खुराना की सिंगिंग ने फिर जीता फैंस का दिल, रिलीज हुआ ‘रातां कालियां’ सॉन्ग 

Raatan Kaaliyan: आयुष्मान खुराना की सिंगिंग ने फिर जीता फैंस का दिल, रिलीज हुआ 'रातां कालियां' सॉन्ग

Raatan Kaaliyan: आयुष्मान खुराना का नया गाना ‘रातां कालियां’ रिलीज हो चूका है। बता दे कि इस गाने को आयुष्मान ने खुद गाया है।

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) एक एक्टर होने के साथ-साथ एक अच्छे सिंगर भी है। उन्हें सिंगिंग का काफी शौक है और वे कंई गानों को अपनी आवाज दे चुके है। आयुष्मान ने ‘मेरे लिए तुम काफी हो’, ‘साडी गली आजा’, ‘औ हिरिए’ और ‘पानी दा रंग’ सहित कंई गानों को अपनी आवाज दी है।  इसी बीच आज उनका नया गाना खुराना रातां कालियां (Raatan Kaaliyan) रिलीज हुआ है जिसको फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है।

आयुष्मान खुराना का Raatan Kaaliyan सॉन्ग रिलीज

आयुष्मान ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने नए गाने की रिलीज के बारे में जानकारी  दी है। एक्टर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे दिल का यह छोटा सा टुकड़ा आज से आपका है। बिलकुल नया ट्रैक अब रिलीज हो गया है।’

बता दे कि रातां कालियां सॉन्ग को आयुष्मान ने खुद गाया है। इस गाने के बोल गुरप्रीत सैनी और गौतम जी शर्मा ने लिखे है। वहीं आयुष्मान के पसंदीदा संगीतकार रोचक कोहली ने इस गाने की धुन तैयार की है। यहां देखिए गाना-

इस फिल्म में नजर आएँगे आयुष्मान

आयुष्मान खुराना की फिल्मों की बात करें तो वे जल्द ही सुपरहिट फिल्म ड्रीम गर्ल के सीक्वल ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Dream Girl 2)  में नजर आएँगे। इस फिल्म में पहली बार उनकी जोड़ी अनन्या पांडे के साथ बनी है। फैंस बेसब्री से आयुष्मान की इस फिल्म का इंतजार कर रहे है। बता दे कि यह फिल्म 25 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़े :जब रेस्टोरेंट में अपने बच्चे को ही भूल आयी थी आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा, वेटर भागते हुए आया और कहा- मैडम आप अपना बच्चा भूल गए 

Exit mobile version