Site icon www.4Pillar.news

Video : पेट्रोल डीजल और LPG की बढ़ती कीमतों पर पूछे गए सवाल पर भड़के बाबा रामदेव- कहा आगे मत पूछना ठीक नहीं रहेगा

योग गुरु बाबा रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक पत्रकार द्वारा पेट्रोल डीजल और LPG के बढ़ते दामों पर पूछे गए सवाल पर भड़क उठे। बाबा ने पत्रकार को धमकी भरे लहजे में कहा कि आगे पूछेगा तो ठीक नहीं रहेगा। 

योग गुरु बाबा रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक पत्रकार द्वारा पेट्रोल डीजल और LPG के बढ़ते दामों पर पूछे गए सवाल पर भड़क उठे। बाबा ने पत्रकार को धमकी भरे लहजे में कहा कि आगे पूछेगा तो ठीक नहीं रहेगा।

बाबा रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें योगगुरु पूछे गए एक सवाल पर भड़क उठे। दरअसल , बुधवार के दिन हरियाणा के करनाल जिला में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाबा रामदेव हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे।  जहां पत्रकारों ने उनसे सवाल सवाल किए। योग ऋषि ने देश में भड़ती हुई मंहगाई पर दलील देते हुए कहा कि महंगाई के बीच में सरकार कहती है कि हमारा तेल का दाम कम होगा तो फिर टैक्स नहीं मिलेगा। देश को कैसे चलाएंगे ? सेना को कैसे वेतन देंगे ? सड़क कैसे बनाएंगे? दोनों ही पक्ष हैं मंहगाई कम होनी चाहिए ,महंगाई ज्यादा भी है।

देखें, ट्विटर वीडियो

उन्होंने आगे कहा ,” मेहनत ज्यादा करो मैं भी एक सन्यासी होते हुए चार बजे से शाम 10 बजे तक काम करता हूं। मेरी कौनसी छोरी , छोरे भूखे मर रहे हैं। इसके बाद एक पत्रकार ने सवाल करते हुए कहा ,” बाबा जी आपने टीवी चैनल पर ये कहा था कि कौनसी सरकार आपको चाहिए ? 40 रूपये के पेट्रोल वाली सरकार ? 300 रूपये के सिलेंडर वाली सरकार ?” इस सवाल के जवाब में बाबा ने कहा कि तेरे सवाल बहुत हो गए , आगे भी कुछ पूछ।

सवाल पर भड़क उठे बाबा रामदेव

जब पत्रकार ने अपना सवाल दोहराते हुए कहा कि आपने कहा था या नहीं कहा था ? जिसका जवाब देते हुए बाबा भड़क उठे , रामदेव ने कहा ,” हां , मैंने कहा था …. पुंछ पाडेगा मेरी ? मैंने कहा ऐसे प्रश्न मत पूछो , तूने क्या ठेकेदारी ले रखी है। टीवी चैनल मैंने बाईट दी थी अब नहीं देता कर ले क्या करेगा ? चुप हो जा , आगे से पूछेगा तो ठीक नहीं होगा। “

Exit mobile version