साउथ के सुपरस्टार प्रभास का होली के अवसर पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें प्रभास अपनी Lamborghini Aventador Roadster कार दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं ।
साहो फेम अभिनेता प्रभास के होली के मौके पर कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रभास ने लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर रोडस्टर कार खरीदी है । इस कार की कीमत 60000000 रूपये बताई जा रही है । यही नहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें यह आलीशान कार सड़क loपर दौड़ती हुई नजर आ रही है। अब तक इस वीडियो को 28 हजार से अधिक बार देखा जा चूका है ।
अभिनेता प्रभास की कार की तस्वीरें और वीडियो उनके टि्वटर फैन पेज पर साझा किए गए हैं। ट्विटर फैन के पेज पर दी गई जानकारी के अनुसार प्रभास ने लग्जरी कार खरीदी है। ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में प्रभास की नई कार हैदराबाद की सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रभास ने यह कार अपने पिता सूर्यनारायण राजू के बर्थडे के अवसर पर खरीदी है। उनके पिता का देहांत 12 फरवरी 2010 को हो गया था।
#Prabhas First Ride on New Lamborghini
— Prabhas Trends (@TrendsPrabhas) March 28, 2021
वही वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष। रिलीज होने वाली है । जिसका निर्देशन ओम राऊत ने किया है । इसके अलावा प्रभास रोमांटिक फिल्म ‘राधेश्याम’ में भी नजर आएंगे। इन दिनों प्रभास और दीपिका पादुकोण केजीएफ के निर्देशक प्रशांत नील के साथ ‘सालार’ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं ।