Site icon www.4Pillar.news

कोरोनावायरस की वजह बैंको ने किया अपनी कार्यशैली में बदलाव, जानें क्या है मामला

आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक ने अपने कामकाज के तरीकों में बदलाव शुरू कर दिया है। इन दोनों बैंकों ने अपने ग्राहकों को सुचना दी है कि ज्यादा से ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल करें। एचडीएफसी बैंक ने अपने समय में बदलाव किया है। ये बैंक अब 31 मार्च तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे। बैंक ने पासबुक अपडेट और विदेशी मुद्रा विनिमय सुविधाओं को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया है।

कोरोना वायरस की वजह से भारतीय बैंक संघ ने अपनी कुछ शाखाओं को खुला रखने और कामकाज के तरीके में बदलाव के निर्देश दिए हैं। ICICI और HDFC बैंक ने इसकी शुरुआत भी कर दी है।

कोविड-19 के कारण बैंक अपनी कार्यशैली में बदलाव करने जा रहे हैं। इंडियन बैंक एसोसिएशन कुछ इलाकों में बैंकों को अपनी शाखाएं खुला रखने से साथ-साथ कामकाज के तरीकों में बदलाव करने के भी निर्देश दिए हैं।

बैंक संघ ने कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए देश के लॉकडाउन वाले एरिया में बैंकों को अपनी कुछ विशेष शाखाओं की ही खोलने का निर्देश दिया है। भारतीय बैंक संघ ने ग्राहकों से भी अनुरोध किया है कि लेन देन करने के लिए डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल करें और जितना संभव हो सके शाखाओं में न जाएँ ताकि बैंक कर्मियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक ने अपने कामकाज के तरीकों में बदलाव शुरू कर दिया है। इन दोनों बैंकों ने अपने ग्राहकों को सुचना दी है कि ज्यादा से ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल करें। एचडीएफसी बैंक ने अपने समय में बदलाव किया है। ये बैंक अब 31 मार्च तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे। बैंक ने पासबुक अपडेट और विदेशी मुद्रा विनिमय सुविधाओं को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया है।

आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को सुचना भेजी है कि हमारी शाखाओं में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा और कर्मचारियों की संख्या भी कम रहेगी। हम आपकी सुरक्षा की कामना करते हैं। सभी जरूरी बैंकिंग सेवाओं के लिए घर से ही इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें।

Exit mobile version