Site icon 4PILLAR

Golden Globe Awards 2024 में Barbie और Oppenheimer का बोलबाला, देखें विनर्स की लिस्ट

Golden Globe Awards 2024 में Barbie और Oppenheimer का बोलबाला

Golden Globe Awards: 81वे गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का आगाज अमेरिका के कैलिफोर्निया में हो गया है।  इस भव्य समारोह में Barbie और Oppenheimer फिल्मों ने बाजी मारी है। बार्बी को 9 और ओपनहाइमर को 8 कैटेगीरी में नॉमिनेट किया गया है। इस शो को अमेरिकी स्टैंडअप कमेडियन जो कॉय होस्ट कर रहे हैं।

अमेरिका के कैलिफोर्निया में 81वे गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स समारोह का आगाज हो गया है। भारत में भी 8 जनवरी को अवार्ड शो का प्रीमियर शुरू हो गया है। अमेरिका में चल रहे 81 वे गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स शो को अमेरिकी स्टैंडअप कमेडियन जो कॉय होस्ट कर रहे हैं। सीबीएस नेटवर्क पर 7 जनवरी से टेलीकास्ट शुरू हो गया है।

Golden Globe Awards 2024

साल 2024 के गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स की लिस्ट में कई कैटेगिरी शामिल की गई हैं। अलग-अलग कैटेगिरी में सबसे ज्यादा बार्बी और ओपेनहाइमर को नॉमिनेट किया गया है। हॉलीवुड मूवी ओपेनहाइमर को आठ कैटेगिरी में और बार्बी को नौ कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया है।

RRR मूवी के गाने ‘Naatu Naatu’ ने रचा इतिहास, गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीतने वाला पहला एशियाई सॉन्ग बना

Golden Globe Awards लिस्ट

Exit mobile version