INDvsWI: रविंद्र जडेजा की बल्लेबाजी से खुश हुए BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली
दिसम्बर 23, 2019 | by
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-1 से जीती वनडे सीरीज
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे एकदिवदीय मैच में विराट कोहली ,रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अर्धशतक जमाएं ,वहीँ रविंद्र जडेजा और शरदुल ठाकुर की जोड़ी ने अहम पारी खेलते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई। रविंद्र जडेजा ने 31 गेंद पर नाबाद 39 रन बनाकर भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित की।
सौरव गांगुली हुए रविंद्र जडेजा की बल्लेबाजी से खुश
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीन वनडे मैचों में 2-1 से सीरीज को जीत लिया है। इससे पहले वनडे मैच में मिली हार के बाद विराट ब्रिगेड ने अपने खेल का स्तर ऊंचा उठाया। भारत ने इस सीरीज को 2-1से जीतकर अपने नाम कर लिया है।
इस आखिरी मैच को जीतने के लिए जहां शरदुल ठाकुर ने 6 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 17 रन बनाए ,वहीँ रविंद्र जडेजा ने 31 गेंद पर नाबाद 39 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।
रविंद्र जडेजा की इस पारी से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली बहुत प्रभावित हुए। सौरव गांगुली ने कहा,हरफनमौला खिलाड़ी की बल्लेबाजी में सुधार भविष्य में भारतीय टीम के लिए बहुत अहम होगा।
वनडे क्रिकेट में रविंद्र जडेजा अब तक 11 अर्धशतक लगा चुके हैं। रविवार के दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली के आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया।
बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली ने रविंद्र जडेजा की तारीफ करते हुए ट्वीटर पर लिखा ,” एक और जीत। दबाव के क्षण में अच्छी बल्लेबाजी के लिए बधाई। बल्ले से जडेजा के प्रदर्शन में सुधार काफी अहम है। ” इस तरह सौरव गांगुली ने रविंद्र जडेजा की बल्लेबाजी से खुश होते हुए ट्वीट किया।
RELATED POSTS
View all