Manish Bhagat:दिल्ली के उपमुक्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीबीआई हेड क्वार्टर जाने से पहले अपनी मां के साथ फोटो शेयर की।
Manish Bhagat:सीबीआई मुख्यालय जाने से पहले बोले मनीष सिसोदिया
उन्होंने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि दी। कहा, बापू का आशीर्वाद लेने आया हैं। सिसोदिया ने जांच एजेंसी के दफ्तर में पहुंचने से पहले दिल्ली के लोगों को संबोधित किया और स्कूल के बच्चों को अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए कहा।
सिसोदिया महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पहुंचे
कथित शराब घोटाले के मुख्य आरोपी नामजद मनीष सिसोदिया आज फिर सीबीआई के सामने पेश हो चुके हैं। सीबीआई हेड क्वार्टर जाने से पहले उन्होंने अपनी मां का आशीर्वाद लिया और फोटो शेयर की। इसके बाद मनीष सिसोदिया महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पहुंचे। जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि दी। सीबीआई मुख्यालय जाने से पहले मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के लोगों को संबोधित किया। मनीष ने अपने संबोधन में पीएम मोदी और जांच एजेंसियों पर जमकर निशाना साधा।
मनीष सिसोदिया ने पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा ,” सर फरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है , देखना है दम कितना बाजुए कातिल में है। आज ये लोग मुझे झूठे आरोपों जेल भेज रहे हैं। मैंने जिंदगी में ईमानदारी से काम किया है। जब मैं एक टीवी चैनल में काम करता था, अच्छी जिंदगी चल रही थी लेकिन मैं सबकुछ छोड़कर अरविंद केजरीवाल के साथ आ गया। दूसरा में आप सबसे, दिल्ली के बच्चों से कहना चाहता हूं कि ये मत सोचना कि आपके शिक्षा मंत्री जेल चले गए है तो छुट्टी हो गई। मन लगा कर पढ़ना। नहीं तो मैं जेल में खाना छोड़ दूंगा।
बीजेपी डर रही
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा ,” अरविंद केजरीवाल लगे रहिए, ये लोग मुझे क्यों जेल भेज रहे है ? क्योंकि इन्हे अरविंद केजरीवाल जी से डर लगता, आम आदमी पार्टी से डर लगता। जैसे जैसे आपकी पार्टी आगे बढ़ रही है ,आप पर केस होंगे। बीजेपी डर रही है। हम इनसे नहीं डरते ये हमसे डरते हैं। झूठे मुकदमें करते हैं। आने वाले समय बीजेपी का काल तो आम आदमी पार्टी बनेगी। देश को नंबर वन बनाने वाली आम आदमी पार्टी बनेगी। मैं जेल चला जाऊं तो अफ़सोस मत करना गर्व करना। ”
दिल्ली बजट
बता दें, सीबीआई ने पिछले रविवार को भी मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए तलब किया था। उस समय मनीष सोसोदिया ने दिल्ली के बजट को तैयार करने के लिए समय माँगा था। इसके बाद सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था। Published on: Feb 26, 2023 at 11:38