Site icon 4PILLAR.NEWS

अरबपति एलन मस्क ने ट्विटर डील के लिए भेजा पत्र,दिया ये ऑफर

Elon Musk Deal: एलन मस्क ने ट्विटर डील के लिए भेजा पत्र

Elon Musk Deal: Elon Musk ट्विटर डील को लेकर फिर एक्टिव हो गए हैं। जिस ट्विटर डील को पहले रद्द बताया जा रहा था , वो एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गई है। एलन मस्क ट्विटर को 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से खरीदने वाले हैं।

Elon Musk Deal: एलन मस्क ने ट्विटर डील के लिए भेजा पत्र

विश्व के सबसे धनी व्यक्ति एलन मस्क ट्विटर डील को लेकर एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं। पहले खारिज मानी जा रही ट्विटर डील को मस्क ने अब 54.20 प्रति शेयर के हिसाब से खरीदने का ऑफर भेजा है। ट्विटर के डिपार्टमेंट ने इस बात की पुष्टि की है।

दुनिया के सबसे बड़े माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर के इन्वेस्टर डिपार्टमेंट ने कहा कि एलन मस्क ने हमें पत्र भेजा है। उनका इरादा 54.20 प्रति शेयर में डील को फाइनल करने का इरादा है।

एलन मस्क ने ये फैसला ऐसे समय में लिया जब अमेरिकी कोर्ट में 17 अक्टूबर को इस मामले में सुनवाई होनी तय है। कोर्ट की सुनवाई से पहले ही मस्क ने ट्विटर डील को पटरी पर ला दिया। एलन मस्क की तरफ से जो ऑफर दिया गया है , उसमें डील के बारे में सभी जानकारियां दी गई हैं।

मस्क ने पहले की थी घोषणा

आपको बता दें , इसी साल 13 अप्रैल को एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने की घोषणा की थी। उस समय उन्होंने 44 डॉलर पार्टी शेयर के हिसाब से खरीदने की पेशकश दी थी। लेकिन फेक अकाउंट और स्पैम के कारण उन्होंने डील को होल्ड पर रखा था।

इस वजह से रद्द हुई थी डील

मई के शुरू में ट्विटर ऑथोरिटीज ने खुद कहा था कि उनके प्लेटफार्म पर पांच फीसदी स्पैम अकाउंट हैं। इसी बात को लेकर ट्विटर और मस्क के बीच मतभेद पैदा हुआ था। जिसके बाद 8 जुलाई को मस्क ने डील तोड़ने का फैसला लिया था। अब एक  बार फिर एलन मस्क इस डील को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें , जिस समय एलन मस्क ने ट्विटर डील रद्द करने की घोषणा की थी ,उस समय कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट आई थी। जिससे निवेशकों को भारी नुकसान हुआ था। अब दोबारा ट्विटर डील को लेकर मस्क एक्टिव हो गए है, इसका कंपनी के शेयरों पर अच्छा असर दिखाई दे सकता है।

Exit mobile version