Site icon 4pillar.news

बीजेपी युवा मोर्चा नेता पामेला गोस्वामी को कोलकाता में कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया

कोलकाता पुलिस को पहले से पामेला गोसामी के ड्रग एडिक्ट होने की जानकारी थी । ड्रग मामले में पामेला के सहयोगी और और भाजपा नेता प्रोबीर कुमार डे को भी गिरफ्तार किया गया है ।

भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता पामेला गोस्वामी को कोलकाता पुलिस ने 100 मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है । कोकीन उनके बैग से बरामद की गई ।

पश्चिम बंगाल बीजेपी युवा मोर्चा की नेता पामेला गोस्वामी को शुक्रवार के दिन कोलकाता पुलिस ने 100 ग्राम कोकीन साथ गिरफ्तार किया है । कोकीन उनकी कार के अंदर से बरामद हुई है । पुलिस को पहले से मालूम था कि पामेला ड्रग एडिक्ट है । पामेला को उसके दोस्त प्रोबीर कुमार डे और उनकी सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवान के साथ अरेस्ट किया गया है । इन तीनों को कोलकाता के न्यू अलीपुर इलाके के एनआर एवेन्यू से गिरफ्तार किया गया ।

बीजेपी युवा मोर्चा की नेता, पर्यवेक्षक और हुगली जिला की महासचिव पामेला गोस्वामी को लाखों रूपये के नशीले पदार्थ कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया है । महिला नेता के कार में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हुआ है ।

कोलकाता पुलिस को पहले से पामेला गोसामी के ड्रग एडिक्ट होने की जानकारी थी । ड्रग मामले में पामेला के सहयोगी और और भाजपा नेता प्रोबीर कुमार डे को भी गिरफ्तार किया गया है ।

कोलकाता पुलिस ने चेकिंग के दौरान न्यू अलीपुर में पामेला की कार को रोका और उनके बैग से 100 ग्राम कोकीन बरामद की । बरामद की गई कोकीन की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में लाखों रूपये की बताई जा रही है ।

पुलिस ने पामेला के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 21 बी और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।

Exit mobile version