Site icon www.4Pillar.news

नहीं रहे शोले के सूरमा भोपाली जगदीप,81 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के साथ 1975 में बनी शोले फिल्म में सूरमा भोपाली का किरदार निभाने वाले एक्टर जगदीप का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के साथ 1975 में बनी शोले फिल्म में सूरमा भोपाली का किरदार निभाने वाले एक्टर जगदीप का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

बॉलीवुड अभिनेता जगदीप को बुधवार की रात को निधन हो गया है। वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। फिल्मिस्तान में उनको जगदीप के नाम से जाना जाता था।

जगदीप का जन्म 29 मार्च 1939 को दतिया में हुआ था। उन्होंने हिंदी सिनेमा में बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। वरिष्ठ अभिनेता 400 ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके। जिनमें से ,शोले ,सूरमा भोपाली ,अंदाज अपना अपना ,दो बीघा जमीन ,हम पंछी एक डाल के प्रमुख फ़िल्में हैं। उन्होंने साल 2012 में आखिरी बार फिल्म में काम किया। जगदीप को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने सम्मानित किया था।

बॉलीवुड के सूरमा भोपाली के निधन पर फिल्म जगत ,राजनीती जगत और फैंस ने शोक व्यक्त किया है। बॉलीवुड एक्टर रणदीप हूडा ने स्वर्गीय जगदीप को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया। रणदीप ने लिखा ,” रेस्ट इन पीस ,जगदीप साब ,लोगों की हंसाने के लिए धन्यवाद। ”

अभिनेता के निधन पर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने ट्वीटर पर शोक जताते हुए लिखा ,” दिग्गज अभिनेता जगदीप के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना। वह अपनी दिलकश अदाओं के जरिए लोगों के दिलों में बसे रहेंगे।”

Exit mobile version