बॉलBollywood: Ada Sharma की निकल आई मूछें,फोटो वायरल वुड अभिनेत्री 'अदा शर्मा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। अदा अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपने डांस के वीडियो शेयर करती रहती है। उनके वीडियो मिनटों में वायरल हो जाते हैं।

Bollywood: Ada Sharma की निकल आई मूछें,फोटो वायरल

Bollywood: Ada Sharma सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। अदा अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपने डांस के वीडियो शेयर करती रहती है। उनके वीडियो मिनटों में वायरल हो जाते हैं।

Ada Sharma की फोटो

Bollywood अभिनेत्री अदा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके मूछें निकली हुई हैं। अदा शर्मा की मूछों वाली फोटो खूब वायरल हो रही है। उनके फैन इस फोटो पर तरह-तरह की टिप्पणियाँ कर रहे हैं। हालांकि ये मुछें असली नहीं हैं ,अदा अपनी अगली फिल्म की तैयारी कर रही है। अगली फिल्म में अदा मूछों के साथ नजर आएंगी।

Bollywood: Ada Sharma की निकल आई मूछें

अदा शर्मा ने इंस्टाग्राम लिखा

अदा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर फोटो शेयर करते समय कैप्शन में लिखा ,” तो क्या मैं ख्वाबो का पुरुष हूं? मेरी अगली फिल्म ‘मैन टू मैन’ है। जब मैं अभिनेत्री बनी थी तो मैंने ये सोचा भी नही था कि मुझे एक दिन मर्द बनना पड़ेगा।लेकिन ऐसा ही है। अनोखी प्रेम कहानी में काम करने जा रही हूं। एकदम अनोखी ‘लव स्टोरी’। बाकी आप कल्पना करते रहिए। ” इस तरह ‘अदा शर्मा’ ने अपने प्रशंसकों को एक बार तो मायूस ही कर दिया था।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Exit mobile version