Site icon 4pillar.news

बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल पर फिर लगा धोखाधड़ी का आरोप

Bollywood actress Ameesha Patel again accused of cheating

बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल पर आरोप है कि उन्होंने इंदौर की एक युवती से फिल्म प्रोडक्शन के नाम पर 10 लाख रुपए लिए थे। अमीषा ने पैसे लौटाने के लिए जो चेक दिया वह बाउंस हो गया।

Amisha patel के खिलाफ इंदौर की अदालत में 10 लाख रुपए के चेक बाउंस होने का केस दर्ज किया गया। कोर्ट ने सबूतों के आधार और अमीषा पटेल के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए 27 जनवरी को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। अमीषा पटेल पर आरोप है कि उन्होंने इंदौर की एक युवती से फिल्म बनाने के नाम पर 10 लाख रुपए लिए थे और रकम लौटाने की एवज में जो चेक दिया वह बैंक में बाउंस हो गया।

युवती ने Amisha patel पर आरोप लगाया है कि चेक बाउंस होने के बाद कई बार चक्कर काटने के बाद भी अभिनेत्री ने पैसे नहीं दिए। जिस पर उनके खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की गई है। आपको बता दें, यह पहला मौका नहीं है जब अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। इससे पहले भी रांची की अदालत में 3 करोड़ रुपए के चेक के बाउंस होने का मामला विचाराधीन है। इस केस में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी हो चुका है।

मध्य प्रदेश के इंदौर की जिला अदालत में दर्ज मामले को लेकर एडवोकेट नितेश परमार ने बताया कि पिंक सिटी में रहने वाली निशा छीपा का अमीषा पटेल से परिचय था। फिल्म प्रोडक्शन को लेकर अमीषा ने निशा से 10 लाख रुपए लिए थे। इस के बाद अमीषा ने 24 अप्रैल 2019 को निशा को चेक भी दिया था जो बाउंस हो गया था।

निशा ने अमीषा से चेक बाउंस होने के बाद कई बार पैसे मांगे लेकिन उन्होंने नहीं दिए। खबर यह भी है की वकील नितेश परमार के माध्यम से निशा ने अमीषा को नोटिस भी भेजा था जो उन्होंने स्वीकार नहीं किया।

Exit mobile version