वरिष्ठ वकील इंदिरा जय सिंह ने निर्भया की मां आशा देवी से दोषियों को माफ़ करने की बात कही थी। जिसपर आशा देवी के बयान का समर्थन करते हुए कंगना रनौत ने उनको जेल में दोषियों के साथ रहने सलाह तक दे डाली।

वरिष्ठ वकील इंदिरा जय सिंह ने निर्भया की मां आशा देवी से दोषियों को माफ़ करने की बात कही थी। जिसपर आशा देवी के बयान का समर्थन करते हुए कंगना रनौत ने उनको जेल में दोषियों के साथ रहने सलाह तक दे डाली।

वरिष्ठ वकील इंदिरा जय सिंह ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था ,” मैं निर्भया की मां से सोनिया गांधी का उदाहरण लेने का अनुरोध करती हूं। सोनिया गांधी ने राजीव गांधी की हत्या की दोषी नलिनी को माफ़ कर दिया था कि वह उसके लिए फाँसी की सजा नहीं चाहती। मैं उनके (आशा देवी) साथ हूं लेकिन फाँसी की सजा नहीं चाहती। “

इंदिरा जय सिंह के इसी बयान पर निर्भया की मां भड़क उठी और उन्होंने इंदिरा जय सिंह पर पलट वार करते हुए कहा ,” इंदिरा जय सिंह कौन होती हैं उन्हें यह सुझाव देने वाली ? पूरा देश चाहता है कि दोषियों को फाँसी की सजा हो। उनके जैसे लोगों की वजह से ही रेप पीड़िताओं को न्याय नहीं मिल पाता हैं। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि इंदिरा जय सिंह ने यह बात कहने की हिम्मत कैसे की ? मैं उनसे सुप्रीम कोर्ट में कई बार मिली हूं ,लेकिन उन्होंने कभी मेरा हालचाल नहीं पूछा। आज दोषियों के पक्ष में रही हैं। ऐसे रेपिस्ट को सपोर्ट करके अपना गुजारा चलाते हैं। यही वजह है कि रेप के मामले रुक नहीं रहे हैं। “

https://twitter.com/ANI/status/1220184801115889666

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने निर्भया की मां का समर्थन करते हुए न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा,” उस लेडी को ( इंदिरा जय सिंह ) उन लड़कों के साथ चार दिन जेल में रखो। उनको रखना चाहिए। उसको जरूरत है। कैसी ऐसी औरतें होती हैं ?जिनको बड़ी दया आती है। ऐसी ही औरतों की कोख से निकलते हैं वहशी दरिंदे। ये भी किसी की कोख से ही निकले हैं। उन्ही की कोख ऐसी होती है ,जैसा सोचती हैं ,जिनको प्यार आता है। इनपे वहशियों पे ,खूनियों पे।” निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

कंगना रनौत के बयान का स्वागत करते हुए निर्भया की मां ने कहा ,” मैं कंगना रनौत के बयान से सहमत हूं। मैं उनका धन्यवाद करती हूं। मैं किसी की तरह महान नहीं बनना चाहती। मैं एक मां हूं और सात साल पहले मेरी बेटी की जान गई है और मैं इंसाफ चाहती हूं।”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *