Site icon 4PILLAR.NEWS

बॉलीवुड मूवी गुड न्यूज़ ने 8 दिन में बॉक्स ऑफिस पर की ज़बरदस्त कमाई,कमा डाले इतने करोड़

दर्शकों को खूब पसंद आ रही है अक्षय कुमार की Good Newwz मूवी

अक्षय कुमार ,करीना कपूर खान ,दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी स्टारर गुड न्यूज़ मूवी का बॉक्स ऑफिस पर जलवा जारी है। फिल्म ने 8 दिन में बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई की है।

गुड न्यूज़ मूवी की रिलीज हुए 8 दिन हो गए हैं। एक हफ्ता पूरा होने के बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है।

आईवीएफ तकनीक पर आधारित कॉमेडी मूवी गुड न्यूज़ को सिनेमाघरों में दर्शक खूब पसंद आ रही है। एक हफ्ता पूरा होने के बाद गुड न्यूज़ मूवी की कमाई में कोई गिरावट दिखाई नहीं दे रही है। गुड न्यूज़ मूवी ने न केवल कमाई के मामले में दमदार रिकॉर्ड बनाया है बल्कि सलमान खान की दबंग 3 फिल्म को पीछे छोड़ दिया है। Video:अक्षय कुमार की गुड न्यूज़ फिल्म के पहले गाने 'सौदा खरा खरा' ने रिलीज होते ही मचाया धमाल

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार गुड न्यूज़ मूवी ने रिलीज के दिन शानदार ओपनिंग की थी। फिल्म ने पहले दिन 17.56 दूसरे दिन 21.78 तीसरे दिन 25.65 चौथे दिन 13.41 पांचवें दिन 16.20 छठे दिन 22.50 सातवें दिन 10.80 और आठवें दिन 8.10 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

इस हिसाब से फिल्म की टोटल कमाई 139 करोड़ रुपए हो गई है। तरण आदर्श के अनुसार गुड न्यूज़ मूवी दूसरे वीकेंड पर 150 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर सकती है। सलमान खान की दबंग 3 मूवी का दसवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर तूफान जारी, जानें फिल्म की टोटल कमाई

Exit mobile version