भारतीय वायुसेना में एयरमैन पदों पर निकली भर्तियां
इंडियन एयरफोर्स में निकली वैकेंसी
भारतीय वायुसेना ने एयरमैन पद के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 जनवरी है। इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 19 मार्च से 23 मार्च तक होगा।
योग्यता की बात की जाए तो एक्स ग्रुप के लिए उम्मीदवार ने 12 वीं कक्षा में अंग्रेजी गणित और फिजिक्स के साथ 50 फ़ीसदी अंक प्राप्त किए होने चाहिए। इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। वाई ग्रुप के उम्मीदवारों के लिए 12 वीं में 50 फ़ीसदी अंक और अंग्रेजी विषय में 50 फ़ीसदी अंक होने चाहिए। Railway Jobs: दिल्ली मेट्रो में निकली 1493 पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा इस प्रकार है। जिन उम्मीदवारों का जन्म 17 जनवरी 2000 से लेकर 30 दिसंबर 2003 तक हुआ हो ,इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। Health Tips: खुद को तनाव मुक्त और स्वस्थ रखने के उपाय
ऑनलाइन आवेदन के लिए 250 रुपए की फीस देनी होगी। आवेदक आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in या careerindianairforce.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। Daily Horoscope: जानिए राशिफल के अनुसार कैसा रहेगा आज आपका दिन
उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में आयोजित की जाएगी। एक्स ग्रुप के लिए अंग्रेजी फिजिक्स और गणित से जुड़े सवाल रहेंगे। जिनके लिए 1 घंटे का समय मिलेगा।
वाई ग्रुप के लिए सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे जाएंगे। जिसके लिए 45 मिनट का समय दिया जाएगा। दोनों ग्रुप के लिए प्रत्येक सवाल के सही जवाब का एक अंक और गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्किंग 0.25 की जाएगी।