बीरभूम रामपुरहाट हिंसा मामले में कोलकाता हाई कोर्ट ने दिया सीबीआई जांच का आदेश
मार्च 25, 2022 | by
कोलकाता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम रामपुरहाट हिंसा मामले को SIT को CBI को सौंपने का आदेश दिया है। अदालत ने सात अप्रैल 2022 तक रिपोर्ट मांगी है। इससे पहले हिंदू सेना के अध्यक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर करते हुए सेवानिवृत जज की अध्यक्षता वाली SIT द्वारा बीरभूम रामपुरहाट मामले की जांच की मांग की थी।
यह भी पढ़े: Delhi Riots 2020 : दिल्ली दंगा मामले में हाई कोर्ट ने कपिल मिश्रा, राहुल गांधी सहित बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं को भेजा नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने वन रैंक वन पेंशन पर सुनाया फैसला, कहा- 3 महीने के भीतर हो बकाया रकम का भुगतान
युवराज सिंह को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से लगा झटका, जानिए क्या है मामला
कोलकाता हाई कोर्ट ने बीरभूम हिंसा की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया है। शुक्रवार के दिन अदालत ने मामले का खुद संज्ञान लेते हुए सीएफएसल टीम को नमूने एकत्रित करने और घटनास्थल का दौरा करने के लिए कहा है। बीरभूम जिला के रामपुरहाट कस्बे के पास बोगतुइ गांव में मंगलवार तड़के कई मकानों में कथिततौर पर आग लगा देने से आठ लोगों की झुलस कर मौत हो गई थी। कहा जा रहा है कि यह नरसंहार टीएमसी नेता की हत्या का प्रतिशोध लेने के लिए किया गया है ।
RELATED POSTS
View all