Wife Swapping Case, Barabanki: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां दो दोस्तों ने पत्नियों की अदला-बदली की।
आमतौर पर फिल्मों, वेब सीरीज या क्राइम पेट्रोल में ऐसे मामले देखने को मिलते हैं, जहां दो व्यक्ति अपनी पत्नियों की अदला-बदली करते हैं। यूपी के बाराबंकी से एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
Barabanki का Wife Swapping Case
अनूप यादव और पप्पू कोरी बाराबंकी के लक्ष्मणपुर गांव के रहने वाले हैं। दोनों दोस्त अहमदाबाद की एक निजी फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। गाँव में दोनों के घर आसपास हैं। दोनों दोस्तों के परिवारों का आपस में आना जाना लगा रहता है। 42 वर्षीय पप्पू कोरी की शादी सविता से सात साल पहले हुई थी।
जबकि अनूप की शादी दो साल पहले लोनी कटरा की एक महिला के साथ हुई थी। दोनों दोस्त अहमदाबाद में एक किराए के कमरे में रहते थे। गांव के गोविंद यादव नाम के व्यक्ति ने दोनों की अहमदाबाद में नौकरी लगवाई थी।
पप्पू कोरी के पिता कन्नू त्यागी की सात साल पहले मौत हो चुकी है। उसका एक भाई और दो बहनें हैं। जिनमें से एक बहन की शादी हो चुकी है। दोनों परिवारों की दोस्ती इतनी गहरी थी कि अनूप पप्पू की अनुपस्थिति में उसके घर आता जाता था। यहीं से रिश्तों में बदलाव आया और आगे की कहानी जटिल हो गई।
मामले का ऐसे हुआ खुलासा
यह मामला तब सामने आया जब अनूप यादव ने अहमदाबाद पुलिस थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने शिकायत में पप्पू पर अपनी पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाया। जांच में पता चला कि दोनों दोस्तों ने अपनी पत्नियों की अदला-बदली की थी।अनूप पप्पू की पत्नी सविता के साथ रह रहा था जबकि पप्पू अनूप की पत्नी के साथ रह रहा था। यह पिछले चार महीने से चल रहा था लेकिन आपसी सहमति से नहीं बल्कि दबाव, धमकी और मारपीट के आधार पर।
ऐसे की दो दोस्तों ने पत्नियों की अदला बदली
अनूप ने अपनी पत्नी को पप्पू के पास भेज दिया और खुद सविता के साथ रहने लगा। अनूप की पत्नी ने बताया कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता था और उसे डेढ़ साल तक मायके छोड़कर रखा। जब वह वापस लौटी तो अनूप ने उस पर पप्पू के साथ रहने का दबाव बनाया। विरोध करने पर उसे मारने की धमकी दी गई। उससे कहा गया कि अब तुम मेरे दोस्त की पत्नी बनकर रहो, मेरे घर में तुम्हारे लिए कोई जगह नहीं है।
Wife Swapping Case: पप्पू ने आरोप लगाया कि उसकी अनुपस्थिति में अनूप ने सविता से नजदीकियां बढ़ाईं, उसे अपने साथ ले गया और अपनी पत्नी को उसके पास छोड़ गया। पप्पू का दावा है कि वह सविता को वापस लाने की कोशिश करता है तो अनूप उसके साथ मारपीट करता है।
वहीँ, सविता ने अनूप का साथ दिया और पप्पू पर अनूप की पत्नी से शादी करने का दबाव बनाया। इसके लिए 10 हजार रुपए भी दिए गए। समझौते के तहत सविता ने पप्पू से पांच लाख रुपए और एक बाइक की डिमांड की।
पत्नियों की अदला-बदली का मामला पहुंचा पुलिस थाने (Wife Swapping Case)
यह पेचीदा मामला लोनी कटरा पुलिस थाने पहुंचने पर थानाध्यक्ष अभय कुमार मौर्य ने जांच शुरू की। दोनों पक्षों को पंचायत के साथ थाने बुलाया गया लेकिन समझौता विफल रहा। पुलिस ने पप्पू और अनूप को गिरफ्तार कर धारा 151 के तहत चालान कर दिया। दोनों को थाने में रोक लिया गया और उनकी पत्नियां अपने अपने घर लौट आई। पुलिस ने कहा कि नई शिकायत के आधार पर क़ानूनी कार्रवाई होगी।