Site icon 4pillar.news

सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं को दी बड़ी सौगात

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि 29 अक्टूबर से डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाएं मुफ्त सफर कर सकेंगी। आज गुरुवार को रक्षाबंधन के अवसर पर दिल्ली

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि 29 अक्टूबर से डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाएं मुफ्त सफर कर सकेंगी।

आज गुरुवार को रक्षाबंधन के अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं के लिए 29 अक्टूबर से निशुल्क यात्रा का ऐलान किया है। 29 अक्टूबर को भाई-दूज है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्रसाल स्टेडियम में दिल्ली सरकार कार्यक्रम में यह घोषणा की।

उन्होंने कहा ,” रक्षाबंधन के दिन में अपनी बहनों को उपहार देना चाहता हूं। 29 अक्टूबर से सभी दिल्ली परिवहन निगम और क्लस्टर बसों में उनकी यात्रा निशुल्क होगी। जो उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। ”

वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने देशवासियों को रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीटर पर देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा ,”भाइयों-बहनो के बीच अनूठे लगाव के उत्सव रक्षाबंधन के अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई। “

Exit mobile version