Site icon www.4pillar.news

BCCI के सालाना अनुबंध की पूरी सूची,किस खिलाडी को मिला प्रमोशन कौन हुआ बहार

बीसीसीआई ने सालाना अनुबंध का एलान कर दिया है । यह कॉन्ट्रैक्ट अक्टूबर 2020 से लेकर सितंबर 2021 तक के लिए प्रदान किया गया है । जानिए वार्षिक अनुबंध में किस क्रिकेटर को कौन से वर्ग में जगह मिली और किसको मिला प्रमोशन ।

बीसीसीआई ने सालाना अनुबंध का एलान कर दिया है । यह कॉन्ट्रैक्ट अक्टूबर 2020 से लेकर सितंबर 2021 तक के लिए प्रदान किया गया है । जानिए वार्षिक अनुबंध में किस क्रिकेटर को कौन से वर्ग में जगह मिली और किसको मिला प्रमोशन ।

बीसीसीआई का वार्षिक अनुबंध 2020-21

कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल का अनुबंध देरी से हुआ है । यह अनुबंध अक्टूबर 2020 में किया जाना था।यह अनुबंध 6 महीने की देरी से हुआ है । अभी वर्ष 2020 ला टी 20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है ।

चार वर्गों में अनुबंध

BCCI हर वर्ष ए+ , ए , बी और सी वर्गों में खिलाडियों को अनुबंध प्रदान करता है । यह कॉन्ट्रैक्ट अक्टूबर 2020 से लेकर सितंबर 2021 तक के लिए है । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चार वर्गों में खिलाडियों के अनुबंध की घोषणा की है। इतनी अवधि के लिए खिलाडियों को चार वर्गों में रकम मिलेगी । आइये जानते हैं किस खिलाडी को किस वर्ग में जगह मिली ,किसको प्रमोशन मिला और कौन हुआ बाहर ।

ए+वर्ग में 3 खिलाडी

गत वर्ष की तुलना करें तो कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार ए कैटेगरी से फिसलकर बी कैटेगरी में आ गए हैं ।जबकि ए+ वर्ग में नई एंट्री हार्दिक पंड्या की हुई है ।युजवेंद्र चहल बी से फिसलकर सी वर्ग में चले गए हैं । उनकी जगह शार्दुल ठाकुर बी वर्ग में प्रमोट हुए हैं ।

इस अनुबंध में 2019-20 की सी कैटेगरी की तुलना करें तो मनीष पांडे और केदार जाधव बाहर हो गए हैं । दोनों खिलाडी पिछले काफी दिनों से भारतीय टीम के लिए कोई मैच नहीं खेले हैं और आगे भी इनके खेलने की संभावना कम है।

गत वर्ष सी वर्ग में आठ खिलाडियों को अनुबंध प्रदान किया गया था लेकिन नए अनुबंध में दस खिलाडियों को लिया गया है । सी वर्ग में एंट्री मारने वाले नए खिलाडी शुबमन गिल ,मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल हैं ।

Exit mobile version