फिल्मफेयर अवार्ड्स 2019 विजेता की पूरी लिस्ट ,रणवीर आलिया की बड़ी जीत

फिल्मफेयर अवार्ड्स 2019 के विजेताओं की पूरी सूची। बड़े नामों में रणबीर कपूर आलिया भट्ट और विक्की कौशल का नाम है। देखें किसको कौनसा अवार्ड मिला।

शनिवार को मुंबई में हुए 64वे फिल्मफेयर अवार्ड्स 2019 में बड़ी जीत हासिल करने वाले अभिनेता रणबीर कपूर, आलिया भट्ट,विक्की कौशल ,रणवीर सिंह और नीना गुप्ता शामिल हैं। बड़ी श्रेणी में पुरष्कृत फ़िल्में हैं अंधाधुंध ,राज़ी और बधाई हो।

इस शो को शाहरुख खान, राजकुमार राव और विक्की कौशल ने होस्ट किया था। दीपिका पादुकोण को इस साल कोई पुरस्कार नहीं मिला।

ये है विजेताओं की पूरी लिस्ट

बेस्ट एक्टर लीडिंग रोल (महिला) आलिया भट्ट फिल्म ‘राज़ी’ के लिए।
बेस्ट एक्टर लीडिंग रोल (पुरुष) रणबीर कपूर फिल्म ‘संजू’ के लिए।
बेस्ट एक्टर लीडिंग रोल (पुरुष) रणवीर सिंह फिल्म ‘पद्मावत’ के लिए
बेस्ट एक्टर लीडिंग रोल (महिला) नीना गुप्ता फिल्म ‘बधाई हो’ के लिए
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक -मेघना गुलजार फिल्म राज़ी
बेस्ट पॉपुलर फिल्म -राज़ी
क्रिटिक्स बेस्ट फिल्म: अंधाधुंध
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (पुरुष) -फिल्म बादशाह और संजू के लिए गजराज राव और विक्की कौशल
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (महिला) सुरेखा सिखरी फिल्म ‘बधाई हो’
बेस्ट स्क्रीनप्ले – श्रीराम राघवन, अरिजीत विश्वास, पूजा लाधा सुरती, योगेश चांडेकर, हेमंत राव अंधधुन के लिए
बेस्ट डायलॉग: बधाई हो के लिए अक्षत घिल्डियाल
सर्वश्रेष्ठ मूल कहानी:फिल्म ‘मुल्क’ के लिए अनुभव सिन्हा
बेस्ट डेब्यू एक्टर (पुरुष): ईशान खट्टर
बेस्ट डेब्यू एक्टर (महिला): सारा अली खान
बेस्ट डेब्यू निर्देशक: अमर कौशिक ‘स्त्री’के लिए
सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म (लोकप्रिय विकल्प):फिल्म ‘प्लस माइनस’
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) लघु फिल्म के लिए: ‘शमलेस’ के लिए हुसैन दलाल
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (महिला) लघु फिल्म के लिए:फिल्म ‘माया’ के लिए कीर्ति कुल्हारी
बेस्ट शॉर्ट फिल्म फिक्शन: रोगन जोश
बेस्ट शॉर्ट फिल्म (नॉन-फिक्शन): ‘द सॉकर सिटी’
सर्वश्रेष्ठ संगीत एल्बम के लिए ‘गुलशन कुमार’, ‘पद्मावत’ के लिए संजय लीला भंसाली
बेस्ट लिरिक्स: ‘राज़ी’ ऐ वतन के लिए ‘गुलज़ार’
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (पुरुष): अराजीत सिंह, वतन के लिए फिल्म राज़ी
सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका (महिला):फिल्म पद्मावत से घूमर सांग के लिए श्रेया घोषाल
नए संगीत प्रतिभा के लिए ‘आरडी बर्मन’ पुरस्कार
टैलेंट के लिए , नीलाद्री कुमार
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी: पंकज कुमार ‘तुम्बड़’ के लिए
बेस्ट वीएफएक्स: जीरो के लिए रेड चिलीज वीएफएक्स
सर्वश्रेष्ठ पृष्ठभूमि स्कोर: अंधधुन के लिए डैनियल बी जॉर्ज
बेस्ट एक्शन,मुक्काबाज़ के लिए विक्रम दहिया और सुनील रोड्रिग्ज
सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी, पद्मावत से घूमर के लिए कृति महेश मिद्या और ज्योति डी तोमर
सर्वश्रेष्ठ संपादन, अंधधुन के लिए पूजा लाधा सुरती
सर्वश्रेष्ठ उत्पादन डिजाइन, नितिन जिहानी चौधरी, तुंबबाद के राकेश यादव

 

View this post on Instagram

 

A post shared by B O L L Y W O O D (@filmyselfies) on

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

Comments

Translate »

Discover more from www.4Pillar.news

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

कंगना रनौत के बाद अब सारा अली खान करेंगे राजनीति में एंट्री Holi 2024: अमिताभ बच्चन ने पुरे परिवार के साथ धूमधाम से मनाई होली Raveena Tandon ने धूमधाम से मनाया बेटी राशा थडानी का 19वां जन्मदिन क्या बबिता जी संग हो गई है टप्पू की सगाई, जानिए क्या है मामला अनुपम खेर के 69वें बर्थडे पर बेस्टफ्रेंड अनिल कपूर ने थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर दी बधाई
कंगना रनौत के बाद अब सारा अली खान करेंगे राजनीति में एंट्री Holi 2024: अमिताभ बच्चन ने पुरे परिवार के साथ धूमधाम से मनाई होली Raveena Tandon ने धूमधाम से मनाया बेटी राशा थडानी का 19वां जन्मदिन क्या बबिता जी संग हो गई है टप्पू की सगाई, जानिए क्या है मामला अनुपम खेर के 69वें बर्थडे पर बेस्टफ्रेंड अनिल कपूर ने थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर दी बधाई