Site icon www.4Pillar.news

CoronaUpdatesInIndia: स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्राइवेट लैबोरेट्रीज को दिए कोरोना वायरस की जांच के निर्देश

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की तरफ से कोरोना वायरस की जांच को मद्देनज़र रखते हुए निजी प्रयोशालाओं को टेस्ट करने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। केंद्र सरकार ने इस जांच का अधिकतम मूल्य 4500 रुपए रखा है।

CoronaUpdatesInIndia: स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्राइवेट लैबोरेट्रीज को दिए कोरोना वायरस की जांच के निर्देश

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की तरफ से कोरोना वायरस की जांच को मद्देनज़र रखते हुए निजी प्रयोशालाओं को टेस्ट करने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। केंद्र सरकार ने इस जांच का अधिकतम मूल्य 4500 रुपए रखा है।

उल्लंघन पर करवाई होगी

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ जारी आदेश के अनुसार कोरोना वायरस की जांच करने वाली निजी प्रयोगशालाएं अगर निर्देश का उल्लंघन करती हैं तो उनके खिलाफ क़ानूनी करवाई की जायेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि दिशा निर्देश का पालन करने में विफलता के परिणामस्वरूप क़ानूनी करवाई होगी। अधिसूचना में कहा गया कि समय-समय पर इन दिशा-निर्देशों को संशोधित भी किया जा सकता है।

टेस्ट का रेट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार शाम को कोरोना वायरस  की जांच के लिए एक अधिसूचना जारी की है। जिसके अनुसार कोरोना वायरस की निजी प्रयोगशालाओं में जांच के लिए अधिकतम कीमत 4500 रुपए रखी गई है। संदिग्ध मामलों में स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए 1500 और पुष्ट जांच के लिए 3000 रुपए लिए जा सकते हैं।

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए करें ये पांच काम

  1. हर आधे घंटे बाद अपने हाथ साबुन से धोते रहें।
  2. खांसी या छींक आने पर अपनी कोहनी का इस्तेमाल करें।
  3. अपने चेहरे को बार-बार न छुएं।
  4. दूसरों से तीन फीट की दूरी बनाए रखें।
  5. बीमार होने पर घर रहें।

 

Exit mobile version