Site icon www.4Pillar.news

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 18599 नए मामले और 99 मरीजों की मौत

भारत में अब तक कोरोना वायरस महामारी को मात देकर 1,08,82,798 मरीज ठीक हो चुके हैं । देश भर में कोरोना संक्रमण के कुल सक्रिय मामले 1,88,747 हैं ।

भारत में अब तक कोरोना वायरस महामारी को मात देकर 1,08,82,798 मरीज ठीक हो चुके हैं । देश भर में कोरोना संक्रमण के कुल सक्रिय मामले 1,88,747 हैं ।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 8 मार्च 2021 , सोमवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में पिछले 24 घंटे में COVID 19 संक्रमण के 18599 नए मामले दर्ज किए गए हैं । इसी दौरान 14,278 मरीज ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी ले चुके हैं । वहीँ पिछले एक दिन में कोरोना वायरस महामारी के कारण 99 मरीजों की मौत हो चुकी है।

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार , भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,12,29,398 है । जिसमें से सक्रिय मामलों की संख्या 1,88,747 है । इस महामारी के कारण अब तक 1,57,853 लोगों की जान जा चुकी है । अगर दैनिक आंकड़ों को देखें तो , कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई है ।

कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान में अब रिकवरी रेट 96.91 प्रतिशत हो गया है ।

वहीँ भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR ) की सोमवार सुबह की ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में कल यानि 7 मार्च को 537764 नमूनों का कोरोना टेस्ट किया गया है । वहीँ अब तक देश भर में 221968271 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं ।

Exit mobile version