भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले 82 लाख का आंकड़ा पार कर गए हैं। देश भर में अब COVID 19 के कारण 122607 मरीजों की मौतें हो चुकी हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की सोमवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार,देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 82,29,313 हो गए हैं। जिनमें से 8550 मामले कम होने के बाद सक्रिय मामले 5,61,908 रह गए हैं। अब तक 7544798 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं।
देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 45230 नए मामले सामने हैं। इन्ही 24 घंटों में 496 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले एक दिन में 53,285 मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार भारत में जब से कोरोना वायरस महामारी आई है तब से लेकर एक नवंबर तक 11,07,43,103 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके। एक नवंबर 2020 को 8,55,800 कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। ये भी पढ़ें : कंगना रनौत ने मणिकर्णिका फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल होने की दास्ताँ बताई
भारत में इस समय कोरोना वायरस रिकवरी रेट 91.7 प्रतिशत चल रहा है। कोरोना मृत्यु दर 1.5 प्रतिशत चल रही है। वहीँ पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 5.3 फीसदी चल रही है।