देश में कोरोना वायरस महामारी का कहर दिन प्रति दिन बढ़ रहा है । भारत में पिछले 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं । पिछले 24 घंटे में देश में 152879 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं ।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 11 अप्रैल 2021 रविवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं । भारत में पिछले 24 घंटे में 152879 नए संकम्रण के मामले सामने आए हैं । इन्ही 24 घंटों में 839 मरीजों की कोविड महामारी के कारण मौत हो चुकी है । वहीँ 90584 मरीज इस बीमारी से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं ।
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में रविवार सुबह तक कुल 169275 मरीजों की COVID 19 के कारण मौत हो चुकी है । इस समय देश भर में कोरोना संक्रमण के कुल मरीज 13358805 हैं । जिनमें से 12081443 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं । वहीँ कुल समरीय मामलों की संख्या 1108087 है । ये लगातार पांचवां दिन है जब भारत में हर रोज कोरोनावायरस संकमण के मामले एक लाख से ज्यादा आ रहे हैं । जिसमें रविवार सुबह के आंकड़े सबसे ज्यादा हैं ।
देश भर में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ चल टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 101595147 लोगों को वैक्सीन दी चुकी है ।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रविवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर 10 अप्रैल 2021 तक 256626850 लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जा चूका है । यानि इतने लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं । जिसमें से अकेले 10 अप्रैल को 1412047 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं ।