भारत में कोरोनावायरस संक्रमण का संकट गहराता जा रहा है। हर रोज नए मामलों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। देश में पिछले 24 घंटे में 217353 कोरोना केस दर्ज किए गए हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 16 अप्रैल 2021 शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में 217353 कोरोना संक्रमण के केस दर्ज किए गए हैं। इसी दौरान 118302 लोग कोविड महामारी को मात देकर ठीक हुए हैं। वही 1185 लोगों की इस खतरनाक वायरस के कारण मौत हो चुकी है।
मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोनावायरस संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 1569743 है।
अब तक देश भर में 12547866 मरीज कोरोनावायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब रहे हैं। देश में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या1569743 है । इस महामारी के कारण अब तक 174308 मरीजों की मौत हो चुकी है।
भारत में चल रहे कोरोनावायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 117223509 लोगों को कोरोनावायरस की वैक्सीन दी जा चुकी है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में अब तक 263476625 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं। जिसमें से 1473210 सैंपल टेस्ट कर लिए गए।