4pillar.news

भारत में कोरोनावायरस के वेरिएंट XBB.1.5 के मामले बढ़े

जनवरी 6, 2023 | by

Coronavirus

भारत में कोरोना के नए वेरिएंट XBB.1.5 के मामलों की संख्या बढ़ गई है। जिनमें से तीन मामले गुजरात में पाए गए हैं।

भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट XBB.1.5 वेरिएंट के मामलों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। यह जानकारी गुरुवार के दिन भारतीय सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम के आंकड़ों में दी गई है। अमेरिका में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में वृद्धि के लिए इसी वेरिएंट को जिम्मेदार माना जा रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार कुल सात मामलों में से तीन मामले अकेले गुजरात में पाए गए हैं। एक-एक मामला छत्तीसगढ़ , राजस्थान , कर्नाटक और तेलंगाना में पाया गया है।

कोरोना वायरस का नया XBB.1.5 वेरिएंट ओमीक्रॉन एक्सबीबी का ही एक सब-वेरिएंट है। जो ओमीक्रॉन BA.2.10.1 और BA.2.75 का सब-वेरिएंट का रिकॉम्बिनेंट है। ओमीक्रॉन के सब-वेरिएंट BF.7 के भी 7 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जिनमें से ओडिशा में एक ,गुजरात में दो और पश्चिम बंगाल में चार मामले पाए गए हैं। कोरोना वायरस के इसी वेरिएंट को चीन में फ़ैल रही महामारी का जिम्मेदार माना जा रहा है। बता दें ,चीन में कोरोनावायरस की लहर दोबारा देखी जा रही है। चीन में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन को कोरोना के दैनिक आंकड़े जारी करने के लिए कहा है।

RELATED POSTS

View all

view all
Exit mobile version