4pillar.news

भारत में कोरोना वायरस के कारण 24309 मौतें,देखें लेटेस्ट रिपोर्ट

जुलाई 15, 2020 | by

24309 deaths due to corona virus in India, see latest report

देश में कोरोना वायरस का कुल मामले 936181 हो गए हैं। जिनमें से 24309 लोगों की मौत हो चुकी है। देखें, विस्तृत कोरोना वायरस रिपोर्ट।

भारत सरकार की Corona virus रिपोर्ट

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 15 जुलाई 2020 सुबह 8 बजे की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोविड19 के कुल मामले 936,181 हो गए हैं। जिनमें से 24309 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वाले व्यक्तियों की संख्या 592032 तक पहुंच चुकी है।

भारत में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 29429 नए मामले सामने आए हैं। ये पहली बार है जब एक  इतनी ज्यादा सख्या में कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। पिछले एक दिन में 582 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौतें हुई हैं।

कुल कोरोना टेस्ट

14 जुलाई तक देश भर में कोरोना वायरस के 12412664 सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं। बीते कल 320161 कोरोना सैंपल लिए गए। ये रिपोर्ट भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की है।

सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य

महाराष्ट्र राज्य में कोरोना वायरस के कारण 10695 मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां coronavirus से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 267665 है।

देश की राजधानी दिल्ली में COVID-19 कारण 3446 मरीज अपना जान गंवा चुके हैं। दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले 115346 हैं।

तामिलनाडु में 2099 मरीज कोरोना वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं। राज्य में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 147324 है।

गुजरात में कोरोना वायरस के कुल संक्रमित मरीजों के संख्या 43637 है। गुजरात में कोरोना के कारण 2069 मरीजों की मौत हो चुकी है।

पश्चिम बंगाल में 980 लोग कोरोना वायरस के कारण अपनी जान से हाथ धो चुके हैं। राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संखय 32838 है। महाराष्ट्र ,दिल्ली ,तमिल नाडु ,गुजरात और पश्चिम बंगाल पांच ऐसे राज्य हैं ,जहां कोरोना वायरस के कारण ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। बाकि राज्यों की विस्तृत रिपोर्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।

RELATED POSTS

View all

view all