4pillar.news

आईपीएल नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिलने पर भी ये खिलाड़ी पार्टी कर मना रहा है खुशी

दिसम्बर 23, 2019 | by pillar

Even after not getting any buyer in the IPL auction, this player is celebrating by partying.

गुरुवार के दिन हुई IPL नीलामी में Manoj Tiwari को किसी ने नहीं खरीदा।

भारतीय टीम के धमाकेदार बल्लेबाज और IPL में ज़बरदस्त प्रदर्शन कर चुके Manoj Tiwari को इस बार कोई खरीदार नहीं मिला। इसके बावजूद भी क्रिकेटर पार्टी कर खुशियां मना रहा है।

Cricketer Manoj Tiwari को आईपीएल नीलामी में नहीं मिला कोई खरीदार।

Team India के धमाकेदार बल्लेबाज Manoj Tiwari को इस साल किसी भी फ्रैंचाइज़ी ने नहीं खरीदा। साल 2018 में Manoj Tiwari किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेले थे। इस साल आईपीएल ऑक्शन में उनका ‘बेस प्राईस; 50 लाख रुपए था ,लेकिन किसी ने भी उन पर बोली नहीं लगाई। मनोज तिवारी अपनी नीलामी नहीं होने पर बिलकुल भी हताश नहीं हैं ,बल्कि पार्टी का खुशियां मना रहे हैं।

 

Manoj Tiwari ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा ,” जीवन के जीने के लिए नहीं,बल्कि सेलिब्रेट करने के लिए है। लिहाजा मैं आईपीएल 2020 में खरीदार न मिलने को सेलिब्रेट कर रहा हूं। ” मनोज तिवारी इन दिनों ‘ग्रीस’ के मायकोनोस शहर में अपनी छुट्टियां मना रहे हैं।

आपको बता दें , मनोज तिवारी अब तक आईपीएल में 98 मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 1695 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 7 अर्धशतक बनाए हैं। इस बार उनको किसी ने नहीं खरीदा लेकिन इस बात का उनको कोई मलाल नहीं है। मनोज तिवारी आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स ,कोलकाता नाइट राइडर्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें :- प्रियंका चोपड़ा ने उम्र में 10 साल छोटे निक जोनस से शादी के बारे में किया खुलासा

Railway Jobs: दिल्ली मेट्रो में निकली 1493 पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

Jumanji: The Next Level Movie Review: एक्शन और रोमांच से भरपूर है जुमांजी: द नेक्स्ट लेवल हॉलीवुड मूवी

Weight Loss: तेजी से वजन घटाने के लिए इन फलों का करें सेवन

Horoscope: राशिफल के हिसाब से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन

Daily Horoscope: जानिए राशिफल के अनुसार कैसा रहेगा आज आपका दिन

RELATED POSTS

View all

view all
Exit mobile version