Site icon 4PILLAR

D Gukesh ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के व्यक्ति बनें

D Gukesh Chess ने रचा इतिहास

D Gukesh Chess: ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने यूएस के हिकारू नाकमारु को कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट 2024 में हराकर इतिहास रच दिया है। इसी के साथ डी गुकेश कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के शतरंज खिलाडी बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि महज 17 साल की उम्र में हासिल की है। अब डी गुकेश विश्व चैंपियनशिप के ताज के लिए अमेरिका के ही डिंग लिरेन को चुनौती देंगे।

D Gukesh Chess: 17 वर्षीय ग्रैंडमास्टर गुकेश डोमराजु प्रतिष्ठित कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतने वाले दुनिया के सबसे कम  उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने कनाडा के टोरंटो में अमेरिका के हिकारू नाकमारु को 14 राउंड के रोमांचक मुकाबले में हरा दिया है। विश्व चैंपियनशिप का ताज जीतने के लिए डोमराजु का मुकाबला इस साल के अंत में अमेरिका के ही डिंग लिरेन के साथ होगा। लिरेन मौजदा चैंपियन हैं।

डी गुकेश ने रविवार को अमेरिका के ग्रैंडमास्टर हिकारू नाकमारु के खिलाफ अपना अंतिम दौर का मुकाबला काले मोहरों के साथ ड्रा खेला।कैंडिडेट्स टूर्नामेंट का खिताब सुरक्षित रखने के लिए गुकेश को इतना ही करना था। क्योंकि ग्रैंडमास्टर Ian Napomniachtchi और ग्रैंडमांस्टर Fabiano Caruana के बीच खेला गया मैच ड्रा रहा था। कैंडिडेट्स का फाइनल मैच समाप्त होने के बाद,टोरंटो के ग्रेट हॉल में भारत माता की जय के जोरदार नारे लगे।

कैंडिडेट्स का खिताब जीतने के बाद गुकेश डोमराजु के पास इस साल के अंत में डिंग लिरेन को विश्व चैंपियनशिप में हराकर सबसे कम उम्र में विश्व चैंपियन बनने का अवसर होगा। बता दें, गैरी कास्परोव और मैग्नस कार्लसन 22 वर्ष के थे , जब उन्होंने विश्व चैंपियन का खिताब जीता था।

बता दें, विश्वनाथन आनंद के बाद गुकेश डोमराजु दूसरे ऐसे भारतीय शतरंज मास्टर बन गए हैं,जिन्होंने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीता है। गुकेश ने यह खिताब अपने गुरु आनंद की जीत के दस साल बाद जीता है।

विश्वनाथन आनंद ने गुकेश के कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने से पहले अपने शिष्य को सोशल मीडिया पर जीत की अग्रिम बधाई दी थी। सोशल मीडिया पर विश्वनाथन आनंद ने बताया था कि कैसे गुकेश इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए सक्षम हैं।

12 वर्ष की उम्र में ग्रैंडमास्टर का खिताब जीतने वाले गुकेश डोमराजु लगातार इतिहास रच रहे हैं। अक्टूबर 2023 में गुकेश ने अपने गुरु को पछाड़कर भारत में शीर्ष रैंक हासिल किया था।

Exit mobile version