Site icon 4PILLAR

Dancing cop Ranjit Singh का हुआ डिमोशन

Dancing cop Ranjit Singh gets demoted

Dancing cop Ranjit Singh demoted: इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह का हाल ही में पुलिस विभाग ने डिमोशन कर दिया है। रंजीत सिंह ट्रैफिक पुलिस में अपने अनोखे स्टाइल के लिए फेमस हैं।

Dancing cop Ranjit Singh के डिमोशन का कारण

राधिका नाम की महिला ने रंजीत सिंह पर आरोप लगाए थे कि डासिंग कॉप ने उन्ही इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक और अश्लील मैसेज भेजे थे। महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि चैटिंग कर उन्हें इंदौर में बुलाए जाने की कोशिश की गई। राधिका ने कहा कि रंजीत सिंह ने उनके होटल में ठहरने और फ्लाइट के टिकट बुक कराने की भी बात कही थी। महिला ने चैट के स्क्रीनशॉट और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए। जिसके बाद यह बवाल मचा।

Dancing cop Ranjit Singh विवाद

सितंबर 2025 में यह विवाद शुरू हुआ था। आरोप लगने पर उन्हें ट्रैफिक पुलिस से हटाकर पुलिस लाइन में अटैच कर दिया गया था। विभागीय जांच और कार्रवाई पूरी होने के बाद इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने जीरो टॉलरेंस की निति अपनाते हुए रंजीत सिंह के खिलाफ कार्रवाई की। उन्हें डिमोट कर दिया गया।

नाचने वाली पुलिस कर्मी पर क्या कार्रवाई हुई ?

रंजीत सिंह पहले प्रधान आरक्षक के पद पर थे। ये पद उन्हें उनकी लोकप्रियता के कारण प्रमोशन में मिला था। उन्हें डिमोट कर वापस मूल पद आरक्षक बना दिया गया। आम भाषा में उन्हें हवलदार से सिपाही बना दिया गया है। उनके खिलाफ यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर ऑफिस से हुई। रंजीत सिंह के खिलाफ अनुशासन को सर्वोपरि बताते हुए कड़ा एक्शन लिया गया।

रंजीत सिंह कैसे हुए फेमस ?

रंजीत सिंह ट्रैफिक पुलिस में अपनीड्यूटी के दौरान अपने अनोखे स्टाइल के लिए फेमस हुए थे।वे ट्रैफिक को कंट्रोल करते हुए अनोखे डांस मूव्स दिखाते थे। वे मून वॉक और माइकल जैक्शन स्टाइल में डांस करते थे।  रंजीत सिंह के वीडियो मुख्य रूप से इंस्टाग्राम, फेसबुक, टिकटॉक और यूट्यूब पर वायरल हुए। वे डांस करते हुए रिदम के साथ ट्रैफिक सिग्नल मैनेज करते हैं।

रंजीत सिंह के वायरल वीडियो

2017 में उनका मूनवॉक वाला वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में रंजीत सिंह ट्रैफिक सिग्नल पर माइकल जैक्शन की तरह मूनवॉक करते हुए यातायात को कंट्रोल करते हुए दिखाई दिए। उनका बारिश में डांसिंग वीडियो वायरल हुआ। जहां वे बारिश में वर्दी पहनकर ट्रैफिक को कंट्रोल करते हुए दिखे। वे कपिल शर्मा के रियलिटी शो में नजर आए। कपिल शर्मा के शो में रंजीत सिंह ने स्टेज पर डांस किया था। एक अन्य वीडियो में वे लद्दाख ट्रैफिक पुलिस को ट्रैफिक मैनेजमेंट की टिप्स देते हुए नजर आए।

Ranjit Singh अर्श से फर्श पर 

इन वीडियो की वजह से वे सुपर स्टार बने थे। बाद में महिला के साथ चैटिंग करने के आरोप में उन्हें ट्रैफिक पुलिस से हटाया गया।उन्हें डिमोट कर दिया गया। अब उनके पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहे हैं।

Exit mobile version