4pillar.news

Coronavirus के वेरिएंट JN.1 का खतरा बढ़ा, देश के 15 राज्यों में 923 केस आए सामने

जनवरी 12, 2024 | by

The threat of Coronavirus variant JN1 is great, 923 cases were reported in 15 states of the country

भारत में कोरोना के सब वेरिएंट JN.1 के मामले सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को सावधानी बरतने के लिए कहा है। विश्व स्वास्थय संगठन ने भी कोरोनावायरस के बढ़ते हुए मामलों पर चिंता जताई है।

देश के कई राज्यों में कोरोना और उसके सब वेरिएंट के मामले फिर बढ़ रहे हैं। इंडियन सार्स सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम के अनुसार, COVID 19 का सब वेरिएंट जेएन1 देश के 15 राज्यों में फ़ैल चूका है। अब तक इसके कुल 923 मामले सामने आ चुके हैं।

JN.1 के राज्यवार आंकड़े

  • कर्नाटक : 214 मामले
  • महाराष्ट्र :170 केस
  • केरल : 154
  • आंध्र प्रदेश : 105
  • गुजरात : 76
  • गोवा : 66
  • तेलंगाना : 32
  • राजस्थान :32
  • छत्तीसगढ़ : 25
  • तमिलनाडु : 22
  • दिल्ली : 16
  • हरियाणा :5
  • उड़ीसा : 3
  • पश्चिम बंगाल : 2
  • उत्तराखंड : 1

रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना के सब वेरिएंट JN.1 का संक्रमण ज्यादा घातक नहीं है। लोग घर पर ही अपना इलाज कराने को वरीयता दे रहे हैं।

सावधान! आ गई कोरोनावायरस से भी खतरनाक CCHF बीमारी,हर दूसरे मरीज की होती है मौत

देश में कोरोना और उसके सब वेरिएंट के बढ़ते हुए मामलों के बीच केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को सावधानी बरतने के लिए कहा है। केंद्रीय स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राज्य सरकारों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। वहीं, विश्व स्वास्थय संगठन ने भी कोरोना के बढ़ते हुए मामलों पर चिंता जताई है और कोरोना के सब वेरिएंट JN.1 को ऐसे स्वरूप के तौर पर वर्गीकृत किया है, जिस पर नजर रखने की जरूरत है।

RELATED POSTS

View all

view all
Exit mobile version