भारत में कोरोना वायरस का कहर दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। तमाम सुरक्षा इंतजामों और लॉकडाउन के बाद देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 377 तक पहुंच गई। ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी किए गए हैं।
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के 1076 नए मामले सामने आए हैं और 38 लोगों की मौत हो गई है। इस महामारी से मरने वालों की संख्या 377 तक पहुंच गई। राहत की बात ये है कि 1305 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब हुए हैं।
आपको बता दें, पहले चरण का लॉकडाउन समाप्त होने के बाद इसको बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है। मंगलवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में लॉकडाउन को बढ़ाने की बात कही। ये भी पढ़ें : CoronaUpdatesInIndia: भारत में COVID-19 से मरने वालों संख्या बढ़ी,जानें स्टेटवाइज आंकड़े
कोरोना की वजह से किस राज्य कितनी मौतें हुई?
परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ,महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 178 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में 50 ,दिल्ली में 30 ,गुजरात में 28 ,तेलंगाना में 17 ,पंजाब में 12 ,तमिलनाडु में 12 ,कर्नाटक में 10 , आंध्र प्रदेश में 9 ,पश्चिम बंगाल में 7 ,उत्तर प्रदेश में 5 ,जम्मू कश्मीर में 4 ,हरियाणा ,राजस्थान और केरल में 3-3,झारखंड में 2 लोगों की मौत हुई है। वहीँ उड़ीसा ,हिमाचल प्रदेश और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।