4pillar.news

CSK के खिलाडी Deepak Chahar और Ruturaj Gaikwad COVID19 पॉजिटिव पाए गए

नवम्बर 17, 2024 | by pillar

Deepak Chahar and Ruturaj Gaikwad COVID 19 positive

Deepak Chahar and Ruturaj Gaikwad COVID 19 positive पाए गए हैं। अब टीम के 12 स्टाफ और सदस्यों का कोरोना परीक्षण positive पाया गया है।

COVID 19 पॉजिटिव हुए सीएसके टीम के खिलाड़ी

यूएई में 19 सितंबर से आईपीएल टूर्नामेंट का आगाज होने वाला है। लेकिन इसी बीच Chennai Super Kings टीम पर कोरोना कहर जारी है। आईपीएल शुरू होने से पहले ही टीम के 12 सदस्य और स्टाफ का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। जिनमें दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ शामिल हैं। यह खबर सीएसके टीम और उसके फैंस के लिए बड़ा झटका है। ऐसे स्थिति में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की हालत और ज्यादा खराब होने वाली है।

COVID 19 के बारे मैनेजमेंट टीम ने किया एलान

कोरोना के अलावा Chennai Super Kings टीम को शनिवार के दिन एक और बड़ा झटका तब लगा जब टीम के मैच विजेता सुरेश रैना व्यक्तिगत कारणों से पुरे आईपीएल टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। सुरेश रैना वापिस आ रहे हैं।

MS Dhoni के बाद कौन संभालेंगे CSK की कमान, आकाश चोपड़ा ने किया नाम का खुलासा

आपको बता दें, शुक्रवार के दिन आईपीएल 2020 के लिए यूएई गए हुए 19 खिलाडियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई थी। जिसमें से Chennai Super Kings के कुल 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। टूर्नामेंट में गए हुए सभी टीमों के खिलाडियों के आईपीएल प्रोटोकॉल के तहत, वहां पहुंचने के पहले तीसरे और छठे दिन कोरोना परीक्षण होने थे। कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद ही खिलाडियों को ट्रेनिंग की अनुमति दी जाएगी।

COVID 19 की वजह से टीम को झटका

अगर कोई भी खिलाडी कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे अगले एक हफ्ते के लिए क्वारंटीन में रहना होगा। ऐसे में ये हालत सीएसके के लिए ही नहीं बल्कि बाकि टीमों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। अभी बाकी खिलाडियों के कोरोना टेस्ट परिणाम आने बाकि हैं। ऐसे में सभी टीमों के खिलाडी, बीसीसीआई और फैंस थोड़ा डरे हुए हैं।

RELATED POSTS

View all

view all
Exit mobile version