Site icon 4PILLAR.NEWS

दीपिका कक्कड़ ने गिरने से बचाने वाले शख्स को ही लगाई फटकार, वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा-‘भलाई का जमाना ही नहीं है’

दरअसल एक इवेंट में दीपिका कक्कड़ का पैर फिसल जाता है और वे गिरने लगती है। तभी एक शख्स उन्हें संभालने की कोशिश करता है, लेकिन दीपिका उसी शख्स को डांट लगा देती है।

दरअसल एक इवेंट में दीपिका कक्कड़ का पैर फिसल जाता है और वे गिरने लगती है। तभी एक शख्स उन्हें संभालने की कोशिश करता है, लेकिन दीपिका उसी शख्स को डांट लगा देती है।

लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का‘ से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। दीपिका अपने फैमिली व्लॉग यूट्यूब पर शेयर करती है, जिन्हे फैंस खूब पसंद करते है। हाल ही उन्हें अपने पति और एक्टर शोएब इब्राहिम के साथ दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड्स में शिरकत करते हुए देखा गया। इस दौरान का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

गिरते गिरते बची दीपिका कक्कड़

वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपिका कक्कड़ इवेंट के बाद तेजी से अपनी गाड़ी की तरफ जा रही है। इस दौरान उनका पैर फिसल जाता है और वे गिरने लगती है। दीपिका को गिरता देख उनके साथ चल रहा एक शख्स उन्हें बचाने की कोशिश करता है। लेकिन दीपिका उन्हें सख्ती से मना कर देती है और आँखें दिखाते हुए कहती है- ‘डोंट टच मी’

भड़के सोशल मीडिया यूजर्स

दीपिका कक्कड़ का ये वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए है। लोग इस वीडियो पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये है इनका असली चेहरा, व्लॉग में सब एक्टिंग करती है अच्छा बनने की।’ दूसरे ने लिखा, भलाई का जमाना ही नहीं रहा है का ये लेटेस्ट उदहारण है। तीसरे ने लिखा, ‘बेचारा बंदा उसे बचाने की कोशिश ही कर रहा था, लेकिन इनके एक्सप्रेशन तो देखो, बिना मतलब का ऐटिट्यूड।’

बता दे कि वैसे तो दीपिका कक्कड़ को फैंस का खूब प्यार मिलता है। लेकिन इस बार लोगों का उनका ये अंदाज बिलकुल भी पसंद नहीं आया, जिसके लिए लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे है।

Exit mobile version