Delhi blast: लाल किले के पास कार विस्फोट के आरोपी आतंकी Umar Mohammad का Pulwama स्थित घर ध्वस्त कर दिया गया है। सुरक्षाबलों ने IED ब्लास्ट कर घर को उड़ाया।
दिल्ली बम विस्फोट के आरोपी उमर मोहम्मद का घर ध्वस्त
दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर 2025 को हुए कार बम विस्फोट की घटना ने पूरे देश को हिला दिया। इस धमाके में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 24 से अधिक लोग घायल हुए। जांच में मुख्य आरोपी के रूप में डॉक्टर उमर मोहम्मद (उर्फ उमर उन नबी) का नाम सामने आया, जो जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के कोइल गांव का निवासी था। 14 नवंबर 2025 की सुबह सुरक्षा बलों ने उसके पैतृक घर को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई।
Delhi blast में Umar Mohammad शामिल
10 नवंबर 2025 शाम करीब 6:52 बजे, दिल्ली के लाल किले मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास चांदनी चौक क्षेत्र में एक हाइुंडई i20 कार में जबरदस्त धमाका हुआ। यह सड़क दिल्ली की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है। जहां शाम के समय भीड़भाड़ रहती है। धमाके से कार के परखच्चे उड़ गए, आसपास की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। कम से कम 13 लोग मारे गए। जबकि 24 से अधिक घायल हुए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार धमाके के बाद अफरा-तफरी मच गई। लोग दुकानों में छिपे, गलियों में भागे, और चीख-पुकार मच गई। सीसीटीवी फुटेज में कार सवार व्यक्ति को कार पार्क करते देखा गया। जो धमाके से 3 घंटे पहले मेट्रो पार्किंग में बैठा था।
Delhi blast की विस्फोटक सामग्री
यह IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) से लदा कार बम था। जांच में पाया गया कि कार में अमोनियम नाइट्रेट, RDX जैसे विस्फोटक भरे थे। धमाका इतना शक्तिशुाली था कि कार के स्टीयरिंग के पास पैर का टुकड़ा, हड्डियां, दांत के टुकड़े और जले हुए कपड़े मिले।
कौन था आरोपी उमर मोहम्मद
उमर मोहम्मद (जन्म: 24 फरवरी 1989, उम्र: 36 वर्ष) पुलवामा के कोइल गांव का रहने वाला था। वह अकादमिक रूप से होनहार था। 2017 में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से MBBS किया (रजिस्ट्रेशन नंबर 15313), NEET-PG टॉपर रहा,और हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर था। परिवार के अनुसार, वह धार्मिक प्रवृत्ति का, क्रिकेट प्रेमी और एकाकी स्वभाव का था। वह शादी करने की तैयारी कर रहा था और मार्च 2024 में दिल्ली आया था।
Delhi blast के आरोपी उमर मोहम्मद का आतंकी कनेक्शन
उमर मोहम्मद एक “व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल” का प्रमुख सदस्य था। जो पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसार गजवात-उल-हिंद (AGuH) से जुड़ा था। वह 2018 से अन्य डॉक्टरों जैसे डॉ. मुजम्मिल गनई और डॉ. अदील अहमद राठेर के संपर्क में था।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, ये डॉक्टर फरीदाबाद में किराए के मकानों में विस्फोटक जमा कर रहे थे। 30 अक्टूबर 2025 को J&K पुलिस ने मुजम्मिल को गिरफ्तार किया। जिससे मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ। 9-10 नवंबर को फरीदाबाद में 2,900 किलो विस्फोटक, AK-47 राइफलें जब्त हुईं।
Delhi blast: Umar Mohammad का डीएनए टेस्ट मैच
DNA टेस्ट से पुष्टि हुई कि धमाके में मरने वाला वही था। उसके मां-भाई के सैंपल से 100% मैच। जांच में पता चला कि फरीदाबाद रेड्स के बाद घबरा कर उमर ने हड़बड़ी में धमाका कर दिया। मूल योजना 6 दिसंबर (बाबरी मस्जिद विध्वंस की 33वीं बरसी) को बड़ा हमला करने की थी। जो हिंदू-मुस्लिम दंगे भड़काने के लिए था। वह विदेशी हैंडलर्स से टेलीग्राम पर संपर्क में था।
Umar Mohammad का घर ध्वस्त
13-14 नवंबर 2025 की दरम्यानी रात (गुरुवार-शुक्रवार) को सुरक्षा बलों (J&K पुलिस, CRPF आदि) ने पुलवामा के कोइल गांव में उमर के दो मंजिला पैतृक घर को IED विस्फोट से ध्वस्त कर दिया। इलाके को घेर लिया गया, और नियंत्रित विस्फोट से घर ताश के पत्तों की तरह ढह गया। वीडियो फुटेज में मलबा और धुंध दिखाई दे रही है।
Umar Mohammad का घर उड़ाने का कारण
यह आतंकवाद-रोधी नीति का हिस्सा है। आतंकियों के परिवारों के घरों को ध्वस्त कर उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचाना। J&K में ऐसी कार्रवाइयां आम हैं। इससे पहले 11 नवंबर को उमर के परिवार (मां, पिता, दो भाई) से DNA सैंपल लिए गए और पूछताछ की गई। परिवार ने इनकार किया, लेकिन जांच में लिंक साबित हुआ।
दिल्ली धमाके में कार्रवाई
मामला NIA को सौंपा गया। UAPA की धाराओं के तहत FIR दर्ज। फरीदाबाद, पुलवामा, अनंतनाग, लखनऊ, कानपुर में रेड्स हुई और 8-9 गिरफ्तारियां (जिनमें 3 डॉक्टर, इमाम हफीज मोहम्मद इश्तियाक, आमिर, तारिक आदि) हुई । लाल फोर्ड इकोस्पोर्ट जब्त, जो उमर मोहम्मद के सहयोगी से जुड़ी है।




