Site icon www.4Pillar.news

निर्भया गैंगरेप और हत्याकांड के दोषियों का कोर्ट ने किया नया डेथ वारंट जारी

साल 2012 में दिल्ली की निर्भया गैंगरेप और हत्याकांड के दोषियों का नया डेथ वारंट जारी हो गया है। इस नए डेथ वारंट के अनुसार सभी चारों दोषियों को 3 मार्च सुबह 6:00 बजे फांसी दी जाएगी।

साल 2012 में दिल्ली की निर्भया गैंगरेप और हत्याकांड के दोषियों का नया डेथ वारंट जारी हो गया है। इस नए डेथ वारंट के अनुसार सभी चारों दोषियों को 3 मार्च सुबह 6:00 बजे फांसी दी जाएगी।

निर्भया गैंगरेप और मर्डर मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषियों करने का डेथ वारंट जारी कर दिया है।इस नए डेथ वारंट के अनुसार सभी दोषियों को 3 मार्च की सुबह 6:00 बजे फांसी होगी। इससे पहले दोषियों का दो बार डेथ वारंट जारी किया जा चुका है।

इससे पहले 22 जनवरी को फांसी की तारीख मुकर्रर हुई थी। दूसरी बार 1 फरवरी को फांसी की तारीख तय की गई थी। दोषियों के वकील ने कानूनी दांव-पेंच लगा कर इन तारीखों को अदालत में रद्द करवा दिया था।

निर्भया की मां आशा देवी ने पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले पर संतोष जताया। आशा देवी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा,” मैं बहुत खुश नहीं हूं, क्योंकि यह तीसरी बार है जब डेथ वारंट जारी किया गया। हमने अब तक बहुत संघर्ष किया है। इसलिए मैं संतुष्ट हूं कि आखिरकार डेथ वारंट जारी किया गया है। मुझे उम्मीद है कि दोषियों को 3 मार्च को फांसी दी जाएगी।”

Exit mobile version