4pillar.news

Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 1000 पन्नों की चार्जशीट लेकर कोर्ट पहुंची दिल्ली पुलिस, क्या होगी गिरफ्तारी

जून 15, 2023 | by

Delhi Police reached Rouse Avenue Court with 1000 pages charge sheet against Brij Bhushan Sharan Singh

Brij Bhushan Sharan Singh News: भारतीय जनता पार्टी के सासंद और WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रही दिल्ली पुलिस आज चार्जशीट दाखिल करेगी। दिल्ली पुलिस 1000 पन्नों की चार्जशीट लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच गई है।

भारतीय कुश्ती महासंघ प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रही दिल्ली पुलिस आज चार्जशीट दाखिल करेगी। दिल्ली पुलिस की टीम एक हजार पन्नों की चार्जशीट लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच गई है।

भारत की शीर्ष महिला पहलवानों, साक्षी मलिक और विनेश फोगट सहित सात महिला पहलवानों ने दिल्ली पुलिस में ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। यौन उत्पीड़न के मामले में दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज की थी। एक एफआईआर एक नाबालिग महिला पहलवान न दर्ज कराई है। जबकि दूसरी एफआईआर 6 बालिग पहलवानों ने दर्ज कराई है।

बदला ब्यान

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली नाबालिग महिला पहलवान ने अपना बयान बदल दिया है। पहले नाबालिग ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। अब इसमें बदलाव करते हुए बृजभूषण सिंह पर भेदभाव का आरोप लगाया है।

साक्षी मलिक, विनेश फोगट और बजरंग पुनिया के नेतृत्व में काफी पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। ये पहलवान यौन उत्पीड़न के मामले में बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। हाल ही में पहलवानों ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मुलाकात की थी। खेल मंत्री ने पहलवानों को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 15 जून तक चार्जशीट दाखिल कराने का आश्वासन दिया था। इससे पहले पहलवान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मिले थे।

पहलवानों के समर्थन में किसान

बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे पहलवानों को हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के किसानों ने अपना समर्थन दिया है। पहलवानों के समर्थन में किसानों ने कल दिल्ली-रोहतक हाईवे जाम किया।

RELATED POSTS

View all

view all
Exit mobile version