Site icon www.4Pillar.news

दिल्ली वालों को पेट्रोल के दामों में मिली राहत, आज से सस्ता बिक रहा है पेट्रोल, देखें बाकी शहरों की लिस्ट

सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट घटा दिया है। जिसके बाद अब दिल्ली में पेट्रोल 8 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है। कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपए प्रति लीटर है। जबकि डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया।

सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट घटा दिया है। जिसके बाद अब दिल्ली में पेट्रोल 8 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है। कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपए प्रति लीटर है। जबकि डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया।

दिल्ली में सस्ता हुआ पेट्रोल

तेल कंपनियां हर महीने पेट्रोल डीजल के दामों में बदलाव करती हैं। 1 दिसंबर को दिल्ली में पेट्रोल पर वैट में कटौती की गई है। जिसके बाद यहां पेट्रोल आज 2 दिसंबर से सस्ता बिकने लगा है। बुधवार के दिन केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल पर वैट को 30 प्रतिशत से घटाकर 19.40 फ़ीसदी कर दिया है। जिसके बाद पेट्रोल 8 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है। नए रेट आज 2 दिसंबर से लागू हो चुके हैं। वैट कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया। डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। इस तरह दिल्ली में पेट्रोल की कीमत नोएडा में बिक रहे पेट्रोल से भी सस्ती हो गई है। नोएडा में पेट्रोल 95.51 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

अगर पेट्रोल डीजल के देशभर के दामों की बात करें तो आज लगातार 28 वा दिन है जब तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 3 नवंबर के बाद से देश भर में पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर चल रहे हैं। आबकारी कर और अधिकतर राज्यों में वैल्यू ऐडेड टैक्स में कटौती होने के बावजूद तेल के दाम अब भी काफी ज्यादा है। कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल अभी भी 100 रुपए प्रति लीटर के पार बिक रहा है।

जानिए अलग-अलग शहरों के ट्रोल डीजल की रेट

जानिए अपने इलाके के रेट

पेट्रोल डीजल की कीमतें विदेशी मुद्रा बाजार और क्रूड ऑयल की कीमतों के हिसाब से देश भर में रोज बदलती हैं। अच्छी बात यह है कि आप घर बैठे बिठाए तेल की कीमतें एक एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। जिसके लिए आपको इंडियन आयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 92249 92249 पर एसएमएस भेजना होगा। इसके लिए आपको मैसेज लिखना होगा आरएसपी स्पेस पेट्रोल पंप डीलर का कोड , साथ ही आप अपने इलाके का RSP  कोड इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।  s.m.s. भेजने के बाद आपके फोन पर पेट्रोल डीजल के ताजा रेट का अलर्ट आ जाएगा।

Exit mobile version