Site icon 4pillar.news

AAP के टिकट बंटवारे पर कुमार विश्वास ने पार्टी को दिलाई साल 2013 की याद

Kumar Vishwas

साल 2013 में धनवती चंदेला के गुंडों ने AAP कार्यकर्ताओं को पिटा था

AAP के कई विधायकों का टिकट काटा गया

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि Kumar Vishwas ने पार्टी द्वारा टिकटों के बंटवारे पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा 2013 में इन्ही लोगों से पीटे, हमने संघर्ष किया और इन्ही से लड़कर जीते।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आम आदमी पार्टी की पीएसी की बैठक में उम्मीदवारों के नाम तय किए गए। पार्टी ने वर्तमान 46 विधायकों को टिकट दिया है। बाकी के नाम काट कर नए चेहरों को टिकट दिए हैं।

हाल ही में कांग्रेस पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए धनवती चंदेला को ‘आप’ ने राजौरी गार्डन विधानसभा से टिकट दिया है। इसी पर कवि कुमार विश्वास ने बाहरी लोगों को टिकट देने पर एक ट्वीट के माध्यम से पार्टी पर हमला बोला है।

Kumar Vishwas ने ट्वीट करते हुए लिखा ,” 2013 में पार्टी के लोग इनसे पिटे, हमने संघर्ष किया और इन्हीं से लड़कर जीते , 2020 में इन्हें बुला कर टिकट दे दिया। ” इस तरह कुमार विश्वास ने पार्टी पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया। उनके इस ट्वीट पर लोग काफी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Exit mobile version