DSP Arrested: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक डीएसपी के साथ 2 आतंकियों को श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर के गाड़ी में सफर करते समय गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया की वे आतंकी दिल्ली जा रहे थे।
DSP Arrested: तीनों कार से जा रहे थे दिल्ली
अपनी बहादुरी के लिए राष्ट्रपति मैडल से सम्मानित जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी दविंदर सिंह को शनिवार के दिन जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर हाईवे पर दो आतंकियों के साथ एक गाड़ी में सफर करते समय गिरफ्तार किया गया है।
दो आतंकियों के साथ डीएसपी दविंदर सिंह गिरफ्तार
श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात डीएसपी दविंदर सिंह को कुलगाम जिले के वनपोह में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आतंकी नवीद बाबू पर पिछले साल अक्टूबर और नवंबर महीने में दक्षिण कश्मीर में 11 गैर कश्मीरियों की हत्या करने का आरोप है।
आतंकी ‘नवीद बाबू’ ने पिछले साल जम्मू कश्मीर से ‘आर्टिकल 370’ हटाए जाने पर इन हत्याओं को अंजाम दिया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकी नवीद बाबू की गतिविधियों पर लगातार नजर रखे हुए थे। जब उसने अपने भाई को फोन किया तो उसकी लोकेशन के पता चल गया।
वनपोह में एक गाड़ी को रोका
पुलिस ने वनपोह में एक गाड़ी को रोका जिसमें आतंकी जोकि पूर्व एसपीओ भी रहा है , उसके साथ आतंकी आसिफ और डीएसपी दविंदर सिंह भी यात्रा कर रहे थे। इन तीनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार डीएसपी दविंदर सिंह (Davinder Singh, Deputy Superintendent of Police )को पिछले साल 15 अगस्त को राष्ट्रपति पुलिस मैडल से सम्मानित किया गया था। इन तीनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की और श्रीनगर और दक्षिण कश्मीर में कई जगह पर छापे मारे।
पुलिस ने डीएसपी दविंदर सिंह (DSP Arrested) के श्रीनगर के बादामी बाग़ इलाके में स्थित घर से एक ऐके 47 राइफल और दो पिस्तौल बरामद की हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि एक पुलिस अफसर की मदद से आतंकी दिल्ली क्यों जा रहे थे।

