4pillar.news

ED ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Mohammad Azharuddin को PMLA मामले में भेजा नोटिस

अक्टूबर 3, 2024 | by pillar

ED sent notice Mohammad Azharuddin in PMLA case

ED sent notice Mohammad Azharuddin in PMLA case: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एक बार फिर भ्रष्टाचार मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। मोहम्मद अजहरुद्दीन को प्रवर्तन निदेशालय ने धन-शोधन और करप्शन मामले में नोटिस भेज कर तलब किया है।

ED ने Mohammad Azharuddin को भेजा नोटिस

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। मैच फिक्सिंग के आरोप लगने के बाद अजहरुद्दीन का क्रिकेट करियर लगभग खत्म ही हो गया। अब पूर्व कप्तान नए केस में फंसते नजर आ रहे हैं।

Mohammad Azharuddin को ED ने किया तलब

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर Mohammad Azharuddin को प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन मामले में नोटिस भेजा है। पूर्व कप्तान पर मनी लॉन्डरिंग का आरोप है। उन पर 20 करोड़ के फंड का दुरूपयोग करने का आरोप है। यह मामला हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़ा हुआ है। उनपर HCA के अध्यक्ष रहने दौरान फंड का दुरूपयोग करने का आरोप है।

Mohammad Azharuddin पर PMLA केस

Mohammad Azharuddin पर HCA के फंड का सही से इस्तेमाल न करने का आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय के नोटिस के अनुसार, अजहरुद्दीन ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष रहते हुए 20 करोड़ के करीब की धनराशि का दुरूपयोग किया है।

प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार के दिन हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े अधिकारीयों और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को मनी लॉन्डरिंग मामले में तलब किया है। इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय ने लगभग 10 अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की है।

Mohammad Azharuddin पर 20 करोड़ की हेराफेरी का आरोप

मोहम्मद अजहरुद्दीन हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के चीफ रह चुके हैं। जानकारी के मुताबिक उनके कार्यकाल के दौरान करीब 20 करोड़ रुपए की हेराफेरी हुई। ईडी ने कांग्रेस नेता को समन जारी कर आज ही अपने कार्यालय में तलब किया है। अजहरुद्दीन को आज ही एजेंसी के ऑफिस में पेश होने के लिए कहा गया है।

INDvWI : मिताली राज ने सौरव गांगुली महेंद्र सिंह धोनी अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ बनाया नया रिकॉर्ड , बनी भारत की नंबर वन कप्तान

क्या है मामला ?

पूर्व क्रिकेटर पर हैदराबाद के उप्पल में राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम के लिए जेनेरेटर, कैनोपी और अग्निशमन प्रणाली के लिए आबंटित 20 करोड़ रुपए के कथित भ्रष्टाचार का आरोप है। हालांकि, अजहर ने खुद पर लगे आरोपों सिरे से नकारते हुए इसे एक राजनितिक षड्यंत्र बताया है।

RELATED POSTS

View all

view all
Exit mobile version