Site icon www.4Pillar.news

‘GST फ्री, तीन हवाई अड्डे, मेकअप किट फ्री, मुफ्त दारु’ सरपंच प्रत्याशी का चुनावी मेनिफेस्टो देखकर आप भी कहेंगे ये बड़े नेआओं से भी आगे निकला

हरियाणा में पंचायती चुनाव जल्द होने वाले हैं। इसी बीच सरपंच पद के लिए प्रत्याशियों ने अपने मतदाताओं की रिझाना शुरू कर दिया है। लेकिन सिरसाढ़ गाँव के एक सरपंच प्रत्याशी ने अपने घोषणा पत्र में ऐसे वादे कर डाले जिनको जानकर आप भी कहेंगे कि ये तो देश के बड़े नेता से भी आगे निकल गया है।

हरियाणा में पंचायती चुनाव जल्द होने वाले हैं। इसी बीच सरपंच पद के लिए प्रत्याशियों ने अपने मतदाताओं की रिझाना शुरू कर दिया है। लेकिन सिरसाढ़ गाँव के एक सरपंच प्रत्याशी ने अपने घोषणा पत्र में ऐसे वादे कर डाले जिनको जानकर आप भी कहेंगे कि ये तो देश के बड़े नेता से भी आगे निकल गया है।

सोशल मीडिया पर एक चुनावी घोषणा पत्र खूब वायरल हो रहा है। यह पोस्टर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। दरअसल, हरियाणा के सिरसाढ़ गाँव के एक सरपंच प्रत्याशी ने ऐसा घोषणापत्र जारी किया है। जिसको पढ़ने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे। इस पोस्टर को अरुण बोथरा ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर साझा किया है। उन्होंने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा ,” मैं इस गांव में शिफ्ट होने जा रहा हूं। ”

हरियाणा पंचायत चुनाव

सिरसाढ़ गांव के सरपंच पद के प्रत्याशी जयकरण लठवाल का यह घोषणा पत्र खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर इस पोस्टर को देखकर हर कोई हैरान है। लोग इस पोस्टर को पढ़ने के बाद गाँव में शिफ्ट होने की बातें कर रहे हैं।

सरपंच का घोषणापत्र

हरियाणा के सिरसाढ़ गांव के सरपंच पद के प्रत्याशी जयकरण लठवाल ने अपने घोषणा पत्र में जो वादे किए हैं उनकी लिस्ट इस प्रकार है।

इस पोस्टर के शुरू में लिखा गया ,” गाँव सिरसाढ़ से सरपंच पद के भावी उम्मीदवार। शिक्षित , मेहनती , कर्मठ , जुझारू ,ईमानदार प्रत्याशी , भाई जयकरण लठवाल।  काम किया है , काम करेंगे। जन जन का सम्मान करेंगे। जीतने के बाद पुरे किए जाने वाले वादे।

Exit mobile version