कोरोना वायरस महामारी के दौरान अपने करतब की वजह से सुर्ख़ियों में आई पारुल अरोड़ा का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
हरियाणा के अंबाला शहर की गोल्ड मेडलिस्ट जिमनास्ट पारुल अरोड़ा कोरोना वायरस महामारी के दौर में अपने स्टंट वीडियो की वजह से सुर्ख़ियों में आई थी। वह हर रोज अपने स्टंट वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं।उनके वीडियो और फोटोज को लोग बहुत पसंद करते हैं। पारुल अरोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था। जिसमें वह साड़ी पहनकर बैक फ्लिप करती हुई नजर आई थी। इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर पारुल की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई।अकेले इंस्टाग्राम पर उनके 172 हजार फॉलोवर हैं और वह खुद 151 लोगों को फॉलो कर रही हैं।
इन सबसे इतर पारुल अरोड़ा का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। जिसमें वह साड़ी पहनकर 4 इंच के बीम पर स्टंट करती हुई नजर आ रही हैं। पारुल ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,” साड़ी में 4 इंची बीम पर बैलेंस और वॉकओवर करते हुए।” पारुल के इस वीडियो को मात्र के घंटे में एक हजार सात सो से भी अधिक बार देखा जा चूका है।
इस वीडियो के आलावा पारुल का एक अन्य वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।जिसमें वह अपने दोस्त के साथ स्टंट करती हुई नजर आ रही है। वीडियो के बैकग्राउंड में ‘पास बुलाके’ गाना बजता हुआ सुनाई दे रहा है। जिमनास्ट के दोनों वीडियो को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
RELATED POSTS
View all