4pillar.news

जैक डोर्सी ने लॉन्च किया ब्लूस्काई सोशल मीडिया प्लेटफार्म, ट्विटर को मिलेगी कड़ी टक्कर

मार्च 5, 2023 | by

Jack Dorsey launches BlueSky social media platform, will give tough competition to Twitter

ट्विटर फाउंडर और पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने अब ट्विटर को कड़ी टक्कर देने के लिए ब्लूस्काई सोशल मीडिया प्लेटफार्म लॉन्च किया है। ब्लूस्काई सोशल मीडिया प्लेटफार्म एप्पल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

विश्व के सबसे बड़े माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर पर चल रही उथल पुथल के बीच अब ट्विटर के पूर्व सीईओ और फाउंडर जैक डोर्सी ने अब कंपनी ( ट्वीटर) को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर ली है। बता दें, ट्विटर के फाउंडर रह चुके जैक डोर्सी अब ट्विटर को कड़ी स्पर्धा देने के लिए अब दूसरा प्लेटफार्म लॉन्च कर चुके है। जैक ने ब्लूस्काई सोशल मीडिया प्लेटफार्म लॉन्च कर दिया है।

फ़िलहाल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म ब्लूस्काई को टेस्ट किया जा रहा है और इसे एप्पल के प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराया जा चूका है। वर्तमान में ब्लूस्काई को इनविटेशन के माध्यम से बीटा वर्जन पर इस्तेमाल किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, ब्लू स्काई सोशल मीडिया प्लेटफार्म को 17 फरवरी 2023 को एप्पल प्ले स्टोर पर लांच किया जा चूका है। एप के पब्लिश होने के कुछ देर बाद ही इसे हजारों लोगों ने अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लिया है।

क्या हैं समानताएं ?

Bluesky का बटन ट्विटर की ही तरह का है। इस प्लेटफार्म पर 256 अक्षर की एक पोस्ट की जा सकती है। वहीँ ट्विटर पर पोस्ट करने की जगह What’s happening ? लिखा होता है तो ब्लू स्काई पर What’s Up ?  लिखा होता है। ब्लू स्काई पर यूजर को ब्लॉक म्यूट किया जा सकता है। यूजर की पोस्ट  को शेयर करने का विकल्प भी है। ब्लू स्काई में ‘किसको फॉलो करना है, जैसा ट्विटर की तरह डिस्कवर टैब भी है। फ़िलहाल में डीएम जैसी सुविधा नहीं है।

RELATED POSTS

View all

view all