Site icon 4pillar.news

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार भी महाभियोग में बरी हुए

डोनाल्ड ट्रंप को दोषी करार देने के लिए सीनेट को दो तिहाई बहुमत हासिल नहीं हुआ। इससे पहले 13 फरवरी को ट्रंप के खिलाफ दूसरी बार लाए गए महाभियोग प्रस्ताव पर सुनवाई पूरी करके वोटिंग की गई थी।

डोनाल्ड ट्रंप को दोषी करार देने के लिए सीनेट को दो तिहाई बहुमत हासिल नहीं हुआ। इससे पहले 13 फरवरी को ट्रंप के खिलाफ दूसरी बार लाए गए महाभियोग प्रस्ताव पर सुनवाई पूरी करके वोटिंग की गई थी।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उन पर चले दूसरे महाभियोग में बरी कर दिया गया है। 6 जनवरी को कैपिटोल हिल में हुए दंगे को लेकर महाभियोग की प्रक्रिया में सीनेट में वोटिंग हुई। जिसमें 57 सीनेटरों ने उन्हें दोषी करार दिया जबकि 43 नेताओं ने उन्हें दोषी नहीं बताया है। ऐसे में ट्रंप को दोषी करार देने के लिए निर्धारित दो तिहाई बहुमत नहीं मिल पाया है।

डोनाल्ड ट्रंप ने इस फैसले का स्वागत किया और अपने खिलाफ कोई कार्यवाही को अमेरिका के इतिहास में हो रहे सबसे बड़े विचहंट का अगला चरण बताया। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा,” राजनीति में बने रहने और चुनाव में हिस्सा लेने की ओर इशारा देते हुए कहा कि ‘मेक अमेरिका ग्रेट’ का देशभक्त और सुंदर अभियान अभी बस शुरू हुआ है। पदभार मुक्त होने के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा में रह रहें हैं।

बता दें, डोनाल्ड ट्रंप को जो बिडेन ने भारी बहुमत से हराया था। जिसके बाद अमेरिका की संसद में ट्रंप समर्थकों ने बवाल काटा था। इस घटना के बाद उनपर महाभियोग लगाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी।

Exit mobile version