सरकारी कंपनी BSNL अपने उपभोक्ताओं को इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए शानदार ब्रॉडबैंड ऑफर दे रही है। कंपनी एक महीने के लिए 3300 GB तक डाटा दे रही है।
टेलीकॉम के क्षेत्र में देश की सबसे पुरानी और सरकारी कंपनी बीएसएनएल अपने ग्राहकों को इंटरनेट के शानदार ऑफर दे रही है। कंपनी के पोर्टफोलियो में ग्राहकों के लिए कई बहुत ही किफायती एफटीटीएच ब्रॉडबैंड प्लान हैं। कंपनी ने इन प्लान्स की वैधता 30 दिन की रखी है। जिसमें 100 MBPS की स्पीड मिलती है। इतना ही नहीं, कई प्लान में आपको Voot , G 5 प्रीमियम और सोनी लाइव ऐसे मशहूर ओटीटी एप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
बीएसएनएल प्लान
BSNL अपने 499 रूपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए कुल 3300 जीबी डाटा दे रही है। इस प्लान में ऑफर की गई इंटरनेट स्पीड 30 MBPS है। लिमिट खत्म होने के बाद यह स्पीड 2 एमबीपीएस रह जाती है। यह प्लान 24 घंटे की लोकल और एसटीडी कॉल के साथ है।
BSNL का 599 रूपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान
सरकारी कंपनी के 599 रूपये वाले फाइबर बेसिक प्लान में 60 mbps स्पीड के साथ 3300 gb डाटा दिया जाता है। लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 2 mbps रह जाती है। ब्राडबैंड का यह प्लान देश भर के सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑफर देता है। यह फाइबर बेसिक प्लान है और इसे लॉन्ग टर्म के लिए सब्स्क्राइब नहीं किया जा सकता है। इस प्लान को इस्तेमाल करने के लिए आपको मासिक सब्सक्रिप्शन का विकल्प ही मिलेगा।
749 और 799 वाले प्लान
749 रूपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में आपको 100 एमबीपीएस की स्पीड और 100 जीबी डाटा मिलेगा। 799 वाले प्लान में आपको 100 एमबीपीएस की स्पीड और 3300 GB डाटा मिलेगा।