बिना आरटीओ ऑफिस जाए घर बैठे ऑनलाइन बनवाएं ड्राइविंग लाइसेंस, एक हफ्ते में अड्रेस पर पहुंच जाएगा DL
सितम्बर 4, 2022 | by
अगर आप भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सोच रहे हैं तो ये काम आप खुद कर सकते हैं। DL बनवाने के लिए आपको RTO दफ्तर के चक्कर नहीं काटने होंगे और न ही कोई टेस्ट देना होगा। अब आप घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
चौपहिया या दुपहिया वाहन को चलाने के लिए आपको ट्रैफिक नियमों के अनुसार ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होती है। भारत मन कोई भी वाहन चलाने के लिए अन्य कई डाक्यूमेंट्स के साथ DL का होना बहुत जरूरी है। लेकिन कई बार आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां तक कि आपको लाइसेंस लेने के लिए ट्रांसपोर्ट अधिकारी के दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते हैं। ऐसे में आज हम आपको ऐसी आसान ट्रिक बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप घर बैठे बिठाए ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं।
लाइसेंस जरूरी है
driving license बनवाने का एक फायदा यह भी होता है कि आपको भारी जुर्माना नहीं भरना पड़ता है। कोई भी रोड दुर्घटना होने पर ड्राइविंग लाइसेंस सबसे पहले चेक किया जाता है। ऐसे में अगर कोई रोड हादसा हो जाता है और आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। इसलिए 18 साल से अधिक की उम्र होते ही अपना डीएल बनवा लें। चलिए अब हम आपको बताते है कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जा सकता है।
डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस
भारत सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया डिजिटल कर दी है। भारत सरकार के सेक्शन 4 के अंतर्गत हर भारतीय को लर्नर लाइसेंस रखने की मंजूरी है। सबसे अहम बात यह है कि 16 वर्ष की उम्र में भी डीएल हासिल किया जा सकता है। लेकिन यह लाइसेंस सिर्फ बिना गियर वाले वाहन को ड्राइव करने की इजाजत देता है।
यदि आप लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन करना चाहते हैं और परमानेंट लाइसेंस हासिल करना चाहते हैं तो आप बहुत आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें , लर्नर लाइसेंस को डिजिटल तरीके से प्राप्त किया जा सकता है। जबकि परमानेंट लाइसेंस के लिए आपको RTO दफ्तर जाना होगा।
ऐसे करें आवेदन
लर्नर लाइसेंस का आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां आपके सामने पूरी लिस्ट नजर आएगी। जिसमें से आपको लर्नर लाइसेंस के विकल्प को चुनना होगा। यहां आपको आधार का RTO officeर्ड के विकल्प में आधार कार्ड की जानकारी भरनी होगी। इसके बाद लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको भुगतान का विकल्प नजर आएगा। इस पर क्लिक कर पेमेंट करें। इस प्रक्रिया को पूरा करने के एक सप्ताह के भीतर लर्निग ड्राइविंग लाइसेंस आपके घर पर पहुंच जाएगा।
RELATED POSTS
View all