4pillar.news

गोविंदा ने पहली बार बेटे यशवर्धन संग किया डांस, बाप-बेटे को साथ में डांस करता देख झूम उठे फैंस 

नवम्बर 19, 2022 | by

Govinda danced with son Yashvardhan for the first time, fans went crazy after seeing father and son dancing together.

गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा डांस के मामले में अपने पिता से बिलकुल भी कम नहीं है। हाल ही में दोनों बाप-बेटे की जोड़ी ने इंडियन आइडल के मंच पर साथ में डांस किया।

बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 कहलाने वाले एक्टर गोविंदा इन दिनों कंई रियलिटी शोज में गेस्ट के तौर पर नजर आ रहे है। हाल ही में गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ इंडियन आइडल में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सभी सिंगर्स के साथ खूब मस्ती मजाक किया और एक शानदार डांस परफॉरमेंस भी दी।

काफी अच्छे डांसर है यशवर्धन

गौरतलब है कि गोविंदा एक बेहतरीन डांसर है, लेकिन क्या आप जानते है  कि गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा भी डांस के मामले में अपने पिता से बिलकुल भी कम नहीं है। हाल ही में जब यशवर्धन आहूजा इंडियन आइडल शो पर पहुंचे तो  शो के होस्ट आदित्य नारायण ने उनसे डांस करने की रिक्वेस्ट की।

गोविंदा ने बेटे संग किया डांस

सोनी टीवी ने हाल ही में इंडियन आइडल का नया प्रोमो शेयर किया है। वीडियो में शो के होस्ट आदित्य नारायण कह रहे है कि- ‘यश ऐसे तो हम आपको छोड़ेंगें नहीं, आपकी एक परफॉर्मेंस तो हम देखकर ही रहेंगे।’ इसके बाद यशवर्धन को अपने पिता गोविंदा संग डांस करते देखा जा सकता है। गोविंदा ने अपनी फिल्म ‘कुली न. 1’ के गाने ‘गोरिया चुरा ना मेरा जिया’ पर बेटे के साथ डांस किया। बाप-बेटे को साथ में डांस करते देख धर्मेंद्र भी काफी खुश हुए और तालियां बजाते दिखे।

बता दे कि ये पहली बार है जब गोविंदा ने अपने बेटे यशवर्धन के साथ नेशनल टेलीविजन पर डांस किया हो। गोविंदा की बेटी टीना आहूजा को तो अक्सर उनके साथ स्टेज शेयर करते हुए देखा जाता है लेकिन गोविंदा के बेटे यशवर्धन लाइमलाइट से दूर ही रहते  है।

फैंस ने की तारीफ

गोविंदा और उनके बेटे यशवर्धन का ये डांस वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। एक फैन ने यशवर्धन की तारीफ करते हुए लिखा, ‘ये तो खतरनाक डैशिंग है, एकदम हीरो दिखता है।’ कंई अन्य फैंस ने भी हैंडसम और डैशिंग लिखते हुए उनकी तारीफ की है।

RELATED POSTS

View all

view all
Exit mobile version