4pillar.news

गोविंदा को एयरपोर्ट पर मिला अपना हमशक्ल, वीडियो देख फैंस बोले- ‘भाई असली कौन सा है ?’

नवम्बर 6, 2022 | by

Govinda met his lookalike at the airport, fans were confused after watching the video

गोविंदा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अभिनेता अपने हमशक्ल से मुलाकात करते नजर आ रहे है। दोनों का ये वीडियो देख फैंस कन्फ्यूज हो रहे है और पूछ रहे है कि इन दोनों में से असली कौन सा है ?

सोशल मीडिया पर आई दिन बॉलीवुड सेलेब्स के नए-नए हमशक्ल देखने को मिलते  है। इन हमशक्ल को देख फैंस कन्फ्यूज हो जाते है और असली-नकली में फर्क करना फैंस के लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है। हाल ही में अभिनेता गोविंदा ने अपने हमशक्ल से मुलाकात की। एक साथ दो-दो गोविंदा को देख फैंस हैरान रह गए।

गोविंदा को मिला अपना हमशक्ल

हाल ही में गोविंदा को उनकी पत्नी सुनीता के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। इस दौरान गोविंदा की मुलाकात उनके हमशक्ल से हुई। गोविंदा के हमशक्ल ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और बताया कि वे उनसे पहले भी मिल चुके है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि लाल रंग का पैंट-सूट पहने ये शख्स पहले गोविंदा को गुलदस्ता देता है और फिर उनके पैर छूने के लिए निचे झुकता है। दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

फैंस हुए कन्फ्यूज

ये वीडियो देख फैंस कन्फ्यूज हो रहे है और पूछ रहे है कि इन दोनों में से असली कौन सा है ? इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, ‘भाई असली कौन सा है ?’ दूसरे ने लिखा, ‘पहले मुझे डुप्लीकेट ही असली लगा।’ तीसरे ने लिखा, ‘ पहले मुझे रेड सूट वाला ही असली गोविंदा लगा।’ कंई अन्य फैंस भी इसी तरह के कमेंट करते नजर आए।

RELATED POSTS

View all

view all
Exit mobile version