Hardeep Singh Nijjar Dead: कनाडा के Sikh for Justice नेता हरदीप सिंह निज्जर की दो अज्ञात हमलावरों ने Surrey में हत्या कर दी है। हमला Canada के Surrey में गुरुनानक गुरुद्वारा के सामने हुआ। वह इस गुरुद्वारे अध्यक्ष था।
पिछले हफ्ते खालिस्तान लिबरेशन फ़ोर्स के नेता अवतार सिंह खांडा की ब्रिटेन के एक अस्तपाल में मौत हो गई थी। वह भारत में आतंकवादी हमलों की शाजिश में शामिल था। अब खांडा के सहयोगी हरदीप सिंह निज्जर को कनाडा में गोलियों से छलनी कर दिया गया है। निज्जर को भारत सरकार ने वांटेड आतंकी घोषित किया हुआ था। हाल ही में भारत सरकार द्वारा जारी की गई 40 आतंकियों की सूचि में हरदीप सिंह निज्जर का भी नाम था।
कनाडा के स्थानीय मीडिया के अनुसार, हरदीप सिंह निज्जर की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। कनाडा में खालिस्तान टाइगर फ़ोर्स का नेतृत्व करने वाला निज्जर पंजाब में टारगेट किलिंग के आदेश देता था। इसके अलावा वह ब्रिटेन , अमेरिका, जर्मनी में भारतीय आयोगों के बाहर प्रदर्शन करने के भारत विरोधी अभियान चलाता था।
मरने से पहले हरदीप सिंह निज्जर कनाडा में खालिस्तान टाइगर फ़ोर्स का अध्यक्ष था। वह साल 2019 में भारत सरकार द्वारा बैन किए गए खालिस्तानी समर्थक परमजीत सिंह पम्मा के साथ मिलकर भारत विरोधी अभियान चलाता था।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने साल 2020 में निज्जर और पम्मा के खिलाफ आरोप पत्र दायर किए थे। जिनमें कहा गया था कि सिख फॉर जस्टिस मानवाधिकार समूह की आड़ में विदेशों में भारत विरोधी अभियान चला रहा है। सिख फॉर जस्टिस, अमेरिका ,कनाडा ,ऑस्ट्रेलिया ,ब्रिटेन और पाकिस्तान सहित कई देशों में सक्रिय आतंकवादी संगठन है।
RELATED POSTS
View all